नर्मदापुरम : तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि डैम में पानी की रफ्तार बढ़ने से सुबह 8 बजे 3 गेटों को 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है. 3 गेटों से 33408 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं डैम का वर्तमान जलस्तर 1160.10 फीट है. पिछले 24 घंटे में तवा डेम के कैचमेंट एरिया में 4.80 मिमी वर्षा हुई है.
रविवार होने से डैम पहुंच रहे पर्यटक
लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बनने लगी है. रविवार को छुट्टी का दिन होने से तवा डैम पर बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं. वहीं तवा नगर पुलिस ने तवा डैम के पास पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया है.
सतपुड़ा डैम से भी छोड़ा जा रहा पानी
बता दें कि बैतूल में भी लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. तेज बारिश से सतपुड़ा डैम में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है. इस वजह से डैम के 7 गेट खोलने पड़े हैं. सतपुड़ा डैम के 7 गेटों को 5-5 फीट की ऊंचाई पर खोलने से तवा नदी में प्रति सेकंड करीब 27 हजार 720 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गांवों में अलर्ट जारी किया गया.