मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफान पर तवा नदी, सतपुड़ा डैम के 7 और तवा डैम के 3 गेट खोले गए, बाढ़ जैसे हालात - Tawa Dam water level

नर्मदपुरम और बैतूल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश के चलते तवा डैम व सतपुड़ा डैम में तेजी से पानी बढ़ रहा है. तवा डैम के 3 गेटों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके पहले डैम के 2 गेटों से पानी छोड़ा जा रह था. बांध प्रबंधन पानी की तेज आवक को देखते हुए रविवार सुबह 8 बजे फिर इसके तीन गेटों को खोल दिया है.

Tawa Dam water level
भारी बारिश से ऊफान पर तवा नदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:26 PM IST

नर्मदापुरम : तवा परियोजना के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि डैम में पानी की रफ्तार बढ़ने से सुबह 8 बजे 3 गेटों को 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोल दिया गया है. 3 गेटों से 33408 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं डैम का वर्तमान जलस्तर 1160.10 फीट है. पिछले 24 घंटे में तवा डेम के कैचमेंट एरिया में 4.80 मिमी वर्षा हुई है.

सतपुड़ा डैम और तवा डैम का वीडियो (Etv Bharat)

रविवार होने से डैम पहुंच रहे पर्यटक

लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बनने लगी है. रविवार को छुट्टी का दिन होने से तवा डैम पर बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं. वहीं तवा नगर पुलिस ने तवा डैम के पास पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया है.

सतपुड़ा डैम से भी छोड़ा जा रहा पानी

बता दें कि बैतूल में भी लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं. तेज बारिश से सतपुड़ा डैम में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है. इस वजह से डैम के 7 गेट खोलने पड़े हैं. सतपुड़ा डैम के 7 गेटों को 5-5 फीट की ऊंचाई पर खोलने से तवा नदी में प्रति सेकंड करीब 27 हजार 720 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गांवों में अलर्ट जारी किया गया.

Read more -

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा, बरगी बांध के 4 और गेट 1 बजे खोले जाएंगे, 13 गेटों से 32 लाख लीटर/सेकंड छोड़ा जाएगा पानी

लगातार बढ़ रहा डैम का जलस्तर

गौरतलब है कि सतपुड़ा डैम के पांच गेट 2 फीट की ऊंचाई तक शनिवार से खुले रखे गए थे. रविवार सुबह 10:30 बजे गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर 3 फीट कर दी गई, जिससे 12485 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद सुबह 11 बजे सात गेट तीन फीट की ऊंचाई तक खोले गए लेकिन पानी की आवक बढ़ने पर सुबह 11.30 बजे सभी गेटों की ऊंचाई पांच फीट कर दी गई. सात गेटों से 27720 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है. लगातार वर्षा जारी होने से गेटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details