सतना। कोठी थाना क्षेत्र के दिधौंध गांव में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई है. युवक सोमवार की सुबह घर से निकला था और मंगलवार को उसके घर से कुछ दूरी पर उसका शव पाया गया है. इस मामले की सूचना मिलने पर कोठी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है.
बड़ी माता के घर गया था युवक
सोमवार को सुबह युवक घर से ये बता कर निकला था कि वह पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी माता के घर जा रहा है. वह अपनी बड़ी माता के घर पहुंचा और शाम को बिना कुछ बताए कहीं निकल गया था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पाया गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी. वहीं शव के पास में ही एक बड़ा सा पत्थर भी पाया गया है, जिससे कहा जा रहा है कि युवक की हत्या उसी पत्थर से कुचल कर की गई है.
ये भी पढ़ें: |