मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गिरोह का नेटवर्क सर्च करने में जुटी सतना पुलिस - Smuggling Banned Cough Syrup

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:46 PM IST

सतना जिले के सिंहपुर पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी करीब 2 माह से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार करोड़ों रुपये की कफ सिरप ये गैंग बेच चुका है.

Smuggling Banned Cough Syrup
प्रतिबंधित कफ सीरप की तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

सतना।जिले के सिंहपुर थाना में 12 जुलाई 2024 को सिंहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर पिकअप से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त की थी. पुलिस ने एनटीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. अब इस मामले के मुख्य आरोपी आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. शैलेंद्र सिंह फरार चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसे न्यायालय पेश किया गया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया है. ये मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सतना के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह (ETV BHARAT)

पुलिस ने पिकअप रोकी, दो आरोपी फरार हुए

सिंहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर के पिकअप वाहन से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की थी. ये वाहन पहाड़ीखेरा तरफ से सिंहपुर होते हुए सतना की ओर आ रहा था. पुलिस ने इसे खनगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी कर रोका. पिकअप रुकते ही उसमें सवार दो व्यक्ति फरार हो गए. पिकअप चालक ने अपना नाम दिवाकर कुमार पटेल बताया. तलाशी के दौरान 15 प्लास्टिक के पुराने खाली कैरेट तथा मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप की 60 पेटियां मिली.

ALSO READ :

तस्कर ने मवेशियों की कोठरी में बनाया तहखाना, पुलिस ने चलाए हथौड़े तो रह गए दंग

बच्चों के डायपर के कार्टून में प्रतिबंध कफ सीरप की तस्करी, पुलिस ने ऐसे पकड़ी बड़ी खेप

मामले की जांच जारी, और आरोपी हो सकते हैं गिरफ्तार

प्रत्येक कागज के कार्टून में 120 शीशी भरी हुई पाई गईं. गाड़ी के ड्राइवर दिवाकर कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि ये माल बांदा से पिकअप में अपने साथी अमित गुप्ता, आशीष गौतम के साथ लेकर सतना आ रहा था. जिसमें 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल की थी. 25-25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम की थीं. पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने संगठित अपराध कर शैलेंद्र सिंह की मदद से पिछले दो वर्षों में लगभग 5 करोड अवैध कफ सिरप बिक्री किया है. इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह का कहना है "इस मामले की जांच जारी है और आरोपी सामने आते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details