सतना।मंगलवार दोपहर को सतना में नारायण तालाब टूटने से करीब आधा सैकड़ा घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को पीड़ित लोगों ने पहले थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शहर के मुख्य मार्ग सतना-रीवा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश की. वहीं, राज्यमंत्री प्रतिमा बांगरे ने तालाब टूटने का जायजा लिया.
तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान हादसा
बता दें कि सतना नगर निगम द्वारा नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को तालाब के किनारे पाइप डालकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन इस बीच तालाब अचानक फूट गया. तालाब का पानी तेज रफ्तार में वार्ड के अंदर घुसना शुरू हो गया. पानी की रफ्तार इस कदर तेज थी कि चंद मिनट में ही पूरे वार्ड में अफरातफरी का माहौल हो गया. करीब आधा सैकड़ा से अधिक मकानों में 4 से 5 फीट पानी भर गया.
कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
लोगों के घर गृहस्थी का सामान सहित दो पहिया व चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्था कराई. इस मामले को लेकर बुधवार को गुस्साए वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त और कोलगवा थाने पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.