मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

84 साल की उम्र में विधायक का दिखा अलग अंदाज, ट्रैक्टर से विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे - Satna MLA Drive Tractor - SATNA MLA DRIVE TRACTOR

सतना के नागौद विधायक नागेंद्र सिंह 84 साल के उम्र में ट्रैक्टर चलाते नजर आए. बुधवार को वे कुछ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक किसान से ट्रैक्टर की चाबी मांगी और उसमें अधिकारियों को बैठाकर खुद ड्राइव कर क्षेत्र में जायजा लेने निकले.

SATNA DEVELOPMENT WORKS REVIEW
84 साल की उम्र में विधायक का दिखा अलग अंदाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 8:37 PM IST

सतना: नागौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह का बुधवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने 84 साल की उम्र में ट्रैक्टर चला कर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक के साथ नागौद एसडीएम और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, अधिकारी विधायक को ट्रैक्टर चलाते देख दंग रह गए.

ट्रैक्टर से विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे विधायक (ETV Bharat)

ट्रैक्टर से लिया विकास कार्यों का जायजा

बुधवार को नागौद विधायक नागेंद्र सिंह, एसडीएम ए.पी. द्विवेदी और तहसलीदार सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में विकास कार्यों का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान वे नागौद के चदकुई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव की खाली पड़ी शासकीय भूमि का जायजा लिया. उन्होंने गांव के एक किसान का ट्रैक्टर लिया और उसमें अधिकारियों को बैठाकर खुद से ड्राइव कर जायजा लेने निकले. अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा कर रूपरेखा भी तैयार किया.

ये भी पढ़ें:

उषा ठाकुर का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को मिलाया फोन, सौंपी 100 बेटियों की जिम्मेदारी

जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्ति में डूबा राजगढ़, चल समारोह में थिरके विधायक और पूर्व मंत्री

ट्रैक्टर चलाते देख दंग हुए अधिकारी

विधायक नागेंद्र सिंह को 84 साल की उम्र में ट्रैक्टर चलाते देख सब दंग रह गए. इस मामले पर नागौद के एसडीएम ए.पी. द्विवेदी ने कहा कि "हम लोग भी आश्चर्यचकित रह गए, कि इतनी उम्र में कोई व्यक्ति कैसे बखूबी ट्रैक्टर चला सकता है. लेकिन विधायक जी ने ट्रैक्टर चलाया और हम उनके साथ में ट्रैक्टर में मौजूद थे. साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए नई रूपरेखा भी तैयार की गई, जिससे स्थानीय लोगों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details