सतना: नागौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह का बुधवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने 84 साल की उम्र में ट्रैक्टर चला कर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान विधायक के साथ नागौद एसडीएम और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, अधिकारी विधायक को ट्रैक्टर चलाते देख दंग रह गए.
ट्रैक्टर से लिया विकास कार्यों का जायजा
बुधवार को नागौद विधायक नागेंद्र सिंह, एसडीएम ए.पी. द्विवेदी और तहसलीदार सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में विकास कार्यों का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान वे नागौद के चदकुई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव की खाली पड़ी शासकीय भूमि का जायजा लिया. उन्होंने गांव के एक किसान का ट्रैक्टर लिया और उसमें अधिकारियों को बैठाकर खुद से ड्राइव कर जायजा लेने निकले. अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा कर रूपरेखा भी तैयार किया.
ये भी पढ़ें: |