सतना:मध्य प्रदेश के सतना में नगर निगम द्वारा अंतिम संस्कार पर जीएसटी लगाने का दावा किया जा रहा है. इधर नगर निगम कमिश्नर ने इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि, ''हमने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. मुक्ति धाम में शुक्ल तय करने को लेकर बैठक की थी. लेकिन अभी ऐसी कोई सहमति नहीं बनी है.'' सतना नगर निगम द्वारा शहर के अंदर दो बड़े मुक्ति धाम में विद्युत शवदाह लगाए गए हैं, जिसको संचालित करने के लिए एक शुल्क तय करने के लिए चर्चा की गई. नगर निगम में परिषद की बैठक में इसकी चर्चा हुई थी, लेकिन अभी यह तय नहीं किया की जीएसटी लगाया जाएगा.
कमिश्नर ने किया दावों को खारिज
निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा का कहना है कि, ''नगर निगम में परिषद की बैठक में इस केवल चर्चा में इस विषय को लाया गया था, और यह शहर के अंदर मुक्ति धाम में लगाए गए विद्युत शवदाह में अंतिम संस्कार पर जीएसटी लगाने की बात आई है. लेकिन निगम ने अभी तक जीएसटी नहीं लगाई गई है. इसमें विद्युत शवदाह के लिए एक शुल्क तय की जाएगी, न की जीएसटी."
Also Read: |