मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'लाड़ली बहना बंद नहीं होगी, उनकी पार्टी जरूर बंद हो जाएगी', मोहन यादव ने किसपर साधा निशाना - Mohan Yadav Satna visit - MOHAN YADAV SATNA VISIT

डॉ. मोहन यादव चित्रकुट के अल्प प्रवास पर गए थे. उन्होंने वहां महिलाओं से राखी बंधवाई और लाड़ली बहना योजना को लेकर कई बातें कही.

MOHAN YADAV LADLI BEHNA YOJANA
मोहन यादव ने महिलाओं से बंधवाई राखी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 8:33 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चित्रकूट अल्प प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने चित्रकूट के दीनदयाल संस्थान में पौधारोपण किया और लाड़ली बहनों को झूला झुलाया. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने की बात भी कही. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से मोहन यादव ने रखी भी बंधवाई. सीएम ने जिले में 131 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

मोहन यादव चित्रकुट धाम में कार्यक्रम को किया संबोधित (ETV Bharat)

'लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी'

सतना जिले की धार्मिक नगरी और भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में सीएम मोहन यादव अल्प प्रवास पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले वृक्षारोपड़ किया. इसके बाद लाड़ली बहनों को झूला भी झुलाया. मोहन यादव ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से राखी भी बंधवाई. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को विश्वास दिलाया कि, लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी. यह भाई-बहन के बीच का रिश्ता है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे थे यह योजना बंद हो जाएगी. तुम बोलते रहो बोलते रहो, हम देते रहेंगे, जिसे रोना है वो रोते रहे इससे हमे कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां महत्व पैसे का नहीं है, यहां महत्व संबंधों का है.'

'रक्षाबंधन का त्योहार सभी त्योहारों का राजा है'

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,'सावन महीने में मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि अपनी बहनों के साथ प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में 10 अगस्त तक रक्षा बंधन का त्योहार मनाएंगे. यह भाई बहनों का अद्भुत त्योहार है. यह सारे त्योहारों का राजा है. हम इस बार सभीलाड़लीबहनों के लिए रक्षा बंधन मनाने के लिए 250 रुपये दे रहे हैं. इस मौके पर सरकार ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है.' उन्होंने बताया कि, 'सतना जिले में 3 लाख 84 हजारलाड़लीबहने हैं. अभी तक बहनों को 674 करोड़ रुपये दे चुके हैं. 10 करोड़ रुपये सतना जिले में राखी का तोहफे के रूप में दे रहे हैं.'

मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए गुनगुनाया गाना, सीएम का ये दांव कितना होगा असरदार

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये

कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया

मोहन यादव ने बिना नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग बोल रहे थे कि भाजपा की सरकार दोबारा आई तोलाड़लीबहना योजना बंद हो जाएगी. मैं उनसे कहना चाहता हूं. यह योजना ऐसे ही चलती रहेगी लेकिन उनकी पार्टी जरुर बंद हो जाएगी.' मुख्यमंत्री ने जिले में 131 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details