दूबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार, 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें विराट कोहली के नाबाद शतक ने भारत को न केवल 6 विकेट से जीत दिला दी बल्कि 8 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए.
कोहली के शतक के लिए चार रन और भारत की जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, तभी कोहली ने कवर के ऊपर से चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को छह विकेट और 45 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का यह पहला और वनडे में 51वां शतक था, जबकि 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी. इस लेख में हम आप को विराट कोहली द्वारा एक मैच में तोड़े गए सात बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
IND vs PAK मैच में विराट कोहली द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स की लिस्ट
ICC और ACC में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले क्रिकेट के इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा कोहली ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था और 2023 के एशिया कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था.
Virat Kohli at his absolute best as India make it two wins from two in the #ChampionsTrophy 🔥#PAKvIND ✍️: https://t.co/O9lMfFTkQy pic.twitter.com/naqYOw8hVw
— ICC (@ICC) February 23, 2025
ICC टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में नाबाद शतकीय पारी की वजह से विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. जो की आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ उनका पांचवां अवॉर्ड था. जो आईसीसी टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है.
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2012 (कोलंबो) 78* रन (61 गेंद) और 1/21 (3 ओवर)
- ICC वर्ल्ड कप 2015 (एडिलेड) 107 रन (126 गेंद)
- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2016 (कोलकाता) 55* रन (37 गेंद)
- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 (मेलबर्न) 82* रन (53 गेंद)
- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (दुबई) 100* रन (111 गेंद)
बतौर फील्डर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा, कोहली ने फील्डिंग में भी नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने मैच में दो कैच पकड़कर मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैचों को पीछे छोड़ दिया. कोहली के नाम इस वक्त 158 कैच है. वो वनडे में भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए हैं.
Safe hands 🔝
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Virat Kohli now holds the record for taking the most catches as a fielder in ODIs for #TeamIndia 🙌
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/ZAxFmIFCnB
- विराट कोहली - 299 मैच, 158 कैच
- मोहम्मद अजहरुद्दीन - 334 मैच, 156 कैच
- सचिन तेंदुलकर - 463 मैच, 140 कैच
- राहुल द्रविड़ - 340 मैच, 124 कैच
- सुरेश रैना - 226 मैच, 102 कैच
वनडे में सबसे ज्यादा कैच
भारत के सबसे बेहतरीन फील्डर बनने का बाद विराट कोहली वनडे इतिहास में तीसरे सबसे सफल फील्डर भी बन गए. वो अब केवल महेला जयवर्धने (218 कैच) और रिकी पोंटिंग (160 कैच) से पीछे हैं.
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 448 मैच, 218 कैच
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 375 मैच, 160 कैच
- विराट कोहली (भारत) 299 मैच, 158 कैच
- मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) 334 मैच, 156 कैच
- रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) 236 मैच, 142 कैच
सबसे तेज 14,000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हारिस रउफ के खिलाफ क्लासिक कवर ड्राइव के साथ सबसे तेज 14000 वनडे रन पूरे किये. उन्होंने यह उपलब्धि केवल 287 पारियों में हासिल की और सचिन तेंदुलकर के मील के पत्थर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 350 पारियों में इतने रन बनाए थे. गेंद खेलने के हिसाब से भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/JKg0fbhElj
सबसे तेज 14,000 वनडे रन (गेंद का सामना करके)
- विराट कोहली* 14,000 वनडे रन, 14,984 गेंदें
- सचिन तेंदुलकर 14,000 वनडे रन, 16,292 गेंदें
- कुमार संगकारा 14,000 वनडे रन, 17,789 गेंदें
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग के 27,483 इंटरनेशनल रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने जैसे ही 81 रन पूरे किए वैसे ही वो सभी फॉर्मेट में 27,503 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनसे ऊपर अब सिर्फ कुमार संगकारा (28016 रन) और सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैं.
Virat Kohli keeps adding to his greatness 👊#ChampionsTrophy #PAKvIND ✍️: https://t.co/Xznber5ZVT pic.twitter.com/yo9IbtzNvS
— ICC (@ICC) February 23, 2025
- सचिन तेंदुलकर 664 मैच, 34357 रन
- कुमार संगकारा 594 मैच, 28016 रन
- विराट कोहली 547 मैच, 27503 रन
- रिकी पांटिंग 560 मैच, 27483 रन
- महेला जयवर्धने 652 मैच, 25957 रन
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों में यह उनका छठा 50+ स्कोर था. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले कोहली अब शिखर धवन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है.