सतना: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, यह कहावत सतना में चरितार्थ हो रही है. ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौक रोड का है. जहां सड़क पर अपने घर का पाइप सही कर रहे एक व्यक्ति के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया, लेकिन उस व्यक्ति को जरा भी खरोंच नहीं आई. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है काम
दरअसल, गौशाला चौक क्षेत्र में सीवर लाइन को लेकर पूरे मार्ग की खुदाई हुई थी. अब लंबे समय के बाद गौशाला चौक मार्ग की सड़कें बनाने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है. सोमवार की सुबह गौशाला चौक निवासी अमित सोनी अपने घर के नल की पाइप को बीच सड़क में बना रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर के द्वारा रोड में डाली गई डस्ट और मिट्टी को बराबर किया जा रहा था, लेकिन ट्रैक्टर चालक बीच सड़क में बैठे अमित को नहीं देख पाया.
ट्रैक्टर चढ़ने के बाद भी बाल-बाल बचा युवक
फिर क्या था ट्रैक्टर चालक ने अमित के ऊपर पूरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसके चलते अमित उस ट्रैक्टर के नीचे दब गए. इतना भारी ट्रैक्टर चढ़ने के बावजूद भी अमित सोनी बाल-बाल बच गए और उन्हें केवल अंदरूनी चोट आई है. इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो पास में लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से अमित सोनी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ता है और उन्हें मामूली चोट लगती है.