सतना।सतना जिले के मझगवां इलाके में रतनजोत के फल खाने से चार मासूम बच्चे बीमार हो गए. उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए लाया गया. घटना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बरौंधा ग्राम की है. बता दें कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में मासूम बच्चे फलदार वृक्ष देखकर उसके फल खाने लगते हैं. ऐसे में कुछ फल जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. ऐसा ही मामला सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बरौंधा के विशालपुर ग्राम का सामने आया है.
बीमार चारों बच्चे एक ही परिवार के
चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं. वर्मा परिवार के चारों बच्चों में रावेंद्र 8 वर्ष, ओमप्रकाश 7 वर्ष, मौधू 5 वर्ष, धर्मेद्र 4 वर्ष हैं. दरअसल, चारों बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को सामने एक पेड़ दिखाई दिया, जिसमें रतनजोत के फल लगे हुए थे. बच्चों को नहीं मालूम था कि ये जानलेवा साबित हो सकता है. खेल-खेल में मासूम बच्चों ने रतनजोत के फल तोड़कर खा लिए. कुछ देर बाद चारों मासूम बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसे देखकर परिजन परेशान हो गए.
ALSO READ: |