मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में घर के सामने लगे रतनजोत के फल खाने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की हालत बिगड़ी - Satna majhgawa hospital - SATNA MAJHGAWA HOSPITAL

सतना जिले के मझगवां में रतनजोत के फल खाने से चार मासूम बच्चों की हालत बिगड़ गई. चारों को मझगवां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Satna majhgawa hospital
एक ही परिवार के 4 बच्चों की हालत बिगड़ी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 5:38 PM IST

रतनजोत के फल खाने से बच्चे बीमार (ETV BHARAT)

सतना।सतना जिले के मझगवां इलाके में रतनजोत के फल खाने से चार मासूम बच्चे बीमार हो गए. उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए लाया गया. घटना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बरौंधा ग्राम की है. बता दें कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में मासूम बच्चे फलदार वृक्ष देखकर उसके फल खाने लगते हैं. ऐसे में कुछ फल जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. ऐसा ही मामला सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बरौंधा के विशालपुर ग्राम का सामने आया है.

बीमार चारों बच्चे एक ही परिवार के

चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं. वर्मा परिवार के चारों बच्चों में रावेंद्र 8 वर्ष, ओमप्रकाश 7 वर्ष, मौधू 5 वर्ष, धर्मेद्र 4 वर्ष हैं. दरअसल, चारों बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों को सामने एक पेड़ दिखाई दिया, जिसमें रतनजोत के फल लगे हुए थे. बच्चों को नहीं मालूम था कि ये जानलेवा साबित हो सकता है. खेल-खेल में मासूम बच्चों ने रतनजोत के फल तोड़कर खा लिए. कुछ देर बाद चारों मासूम बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिसे देखकर परिजन परेशान हो गए.

ALSO READ:

सागर में जहरीला बीज खाने से कई बच्चे बीमार, चार की हालत बिगडी, जिला अस्पताल में भर्ती

इंदौर में आयरन की दवा पीने के बाद बच्चे हुए बीमार, एक छात्र आईसीयू में, कौन है जिम्मेदार

मझगवां के अस्पताल में कराया भर्ती

बच्चों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि घर के बाहर लगे रतनजोत के फल खा लिए हैं. जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ी थी, चारों बच्चों को मझगवां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है, चारों मासूम बच्चों का उपचार जारी है. इलाज करने वाले डॉ.रूपेश सोनी का कहना है "एक बच्चे की हालत बिगड़ रही थी, उसे सतना रेफर किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details