सतना: इन दिनों मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में धूमधाम से शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इसी तरह सतना के केंद्रीय जेल में बंद कैदी भी मां की पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. खास बात ये है यहां के बंदियों ने ही मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई है और कई कैदी 9 दिनों के उपवास पर हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन जेल में किया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय जेल में देवी गीतों का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों ने जमकर नृत्य किया और मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आए.
जेल में बंद कैदियों ने बनाई मां दुर्गा की प्रतिमा
सतना केंद्रीय जेल में बंद करीब 1700 कैदियों के बीच नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जेल के अंदर बंद कैदियों ने मिलकर मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा बनाई और उसे जेल परिसर में स्थापित भी किया गया है. इसके बाद लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा अर्चना की जा रही है. जेल अधीक्षक के द्वारा इस पहल को आगे लाया गया, ताकि बंदियों के अंदर सकारात्मक विचार पैदा हो और उन्हें जेल के अंदर भी 9 दिनों तक शहर के अंदर लगने वाले मेले जैसा आनंद मिल सके. ऐसे में बुधवार को केंद्रीय जेल में देवी गीत जागरण का आयोजन कराया गया, जिसमें बंदियों ने अलग-अलग गीतों की प्रस्तुति दी और झूमते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: |