मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुनाहों का पश्चाताप करने कैदियों ने बनाई मां की अद्भुत प्रतिमा, बड़े-बड़े कलाकार हुए फेल - SATNA CENTRAL JAIL NAVRATRI PROGRAM

सतना जेल में धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि पर्व, कैदियों ने बनाई दुर्गा प्रतिमा, 350 कैदी उपवास पर

SATNA CENTRAL JAIL NAVRATRI PROGRAM
सतना जेल में भजन करती हुईं महिला कैदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 1:41 PM IST

सतना: इन दिनों मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में धूमधाम से शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. इसी तरह सतना के केंद्रीय जेल में बंद कैदी भी मां की पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं. खास बात ये है यहां के बंदियों ने ही मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई है और कई कैदी 9 दिनों के उपवास पर हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन जेल में किया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय जेल में देवी गीतों का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों ने जमकर नृत्य किया और मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आए.

सतना जेल में धूमधाम से मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व (ETV Bharat)

जेल में बंद कैदियों ने बनाई मां दुर्गा की प्रतिमा

सतना केंद्रीय जेल में बंद करीब 1700 कैदियों के बीच नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जेल के अंदर बंद कैदियों ने मिलकर मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा बनाई और उसे जेल परिसर में स्थापित भी किया गया है. इसके बाद लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा अर्चना की जा रही है. जेल अधीक्षक के द्वारा इस पहल को आगे लाया गया, ताकि बंदियों के अंदर सकारात्मक विचार पैदा हो और उन्हें जेल के अंदर भी 9 दिनों तक शहर के अंदर लगने वाले मेले जैसा आनंद मिल सके. ऐसे में बुधवार को केंद्रीय जेल में देवी गीत जागरण का आयोजन कराया गया, जिसमें बंदियों ने अलग-अलग गीतों की प्रस्तुति दी और झूमते हुए नजर आए.

मां दुर्गा का पूजन करतीं जेलर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

उज्जैन केंद्रीय जेल में श्राद्ध कर्म, 147 कैदियों ने एक साथ किया तर्पण

इंदौर सेंट्रल जेल में मां कनकेश्वरी देवी के प्रवचन, जानें- कैदियों के अनछुए पहलू

केंद्रीय जेल सतना में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस बारे में जेल अधीक्षक लीना कोष्टाने बताया, ''केंद्रीय जेल सतना में बंदियों के द्वारा विगत 20 दिनों के अंदर मां दुर्गे की प्रतिमा बनाई गई है और उसके तहत जेल में यह प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. जैसे शहर में मां भगवती की जगह-जगह पर प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रकार से 9 दिनों तक जेल के अंदर भी आयोजन किए जा रहे हैं. ऐसे ही आज देवी गीतों का आयोजन शगुन आर्केस्ट्रा द्वारा किया गया, जिसमें बंदियों ने बढ़कर चढ़कर का हिस्सा लिया. इसके साथ ही जेल के अंदर 9 दिनों तक करीब 350 बंदियों ने मां भगवती का व्रत रखा हुआ है और पूरे विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details