मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना के नए नवेले एयरपोर्ट का देख लें फर्स्ट लुक, जल्द लोग लग्जरी हवाई अड्डे से भरेंगे उड़ान - Luxury Airport Built In Satna

सतना में हवाई अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है. हवाई अड्डे का काम तेजी से किया जा रहा है. टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो गया है. एयरपोर्ट का बचा हुआ काम भी तेजी से जारी है.

LUXURY AIRPORT BUILT IN SATNA
जारी है सतना एयरपोर्ट के निर्माण का काम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 5:15 PM IST

Updated : May 30, 2024, 6:20 PM IST

सतना। एमपी में ग्वालियर और जबलपुर में एयरपोर्ट के नवीनीकरण का कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है. दोनों ही एयरपोर्ट को किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं बनाया गया है. वहीं अब सतना भी हवाई मार्ग से जुड़ेगा. सतना में हवाई पट्टी पहले से ही मौजूद थी. जिसके हवाई अड्डे बनाने की मांग बहुत पहले से चल रही थी. रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत एमपी के सतना सहित 10 जगहों पर हवाई अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है. बता दें सतना में हवाई अड्डे का काम तेजी से जारी है. एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है.

जारी है सतना एयरपोर्ट के निर्माण का काम (ETV Bharat)

जल्द सतनावासी लेंगे हवाई यात्रा का आनंद

सतना में अब लोगों का सफर और आसान होगा. बस, ट्रेन के साथ ही यहां के निवासी अब हवाई यात्रा का भी मजा ले सकेंगे. लंबी दूरी को अब कम समय में तय कर सकेंगे. सतना एयरपोर्ट का काम तेजी से जारी है. यह एयरपोर्ट भी जबलपुर और ग्वालियर से कम लग्जरी नहीं बन रहा है. रनवे बनकर तैयार हो गया. बाकी काम जारी है. बहुत जल्द सतना का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. लोग सतना से हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

जल्द बनकर तैयार होगा लग्जरी हवाई अड्डा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

पीएम मोदी ने जबलपुर और ग्वालियर के भव्य एयरपोर्ट का किया लोकार्पण, एमपी में 2 और देश में 16 नए टर्मिनल्स

सिंधिया के शहर का वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, एंट्री करते ही होगा कला संस्कृति और इतिहास का दीदार

जबलपुर की ऊंची उड़ान: संगमरमरी शहर का नया नवेला एयरपोर्ट देख हार बैठेंगे दिल, लग्जरी जबरदस्त

एयरपोर्ट टर्मिनल भवन बनकर तैयार

बता दें सतना में एयरपोर्ट टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो गया है. यहां पोस्टेड अधिकारियों को राजा भोज एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में फ्लाइट पायलट ट्रेनिंग दी जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी सतना हवाई पट्टी को डीजीसीए के मानकों के अनुसार लाइसेंस एयरपोर्ट के रूप में विकसित कर रहा है. विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए ट्रेंड एटीसी अधिकारियों को पदस्थ किया गया है. सतना के लिए एटीसी अधिकारियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भोपाल एयरपोर्ट को मिली है. जल्द ही सतना एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा. सतना एयरपोर्ट को लेकर यहां के निवासी भी खासे उत्साहित है, क्योंकि हवाई यात्रा के लिए उन्हें भोपाल या जबलपुर जाना पड़ता था. जिसके लिए अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Last Updated : May 30, 2024, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details