उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सतीश महाना बोले- विधानसभा के भीतर प्रदर्शन की इजाजत नहीं देंगे - ASSEMBLY OF UTTAR PRADESH

शीतकालीन सत्र समापन होने के बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से की बातचीत.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 3:34 PM IST

लखनऊ :लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच धक्का मुक्की और हंगामे के बाद प्रदर्शन को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला ने पार्लियामेंट के भीतर सांसदों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. ठीक इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भी यही व्यवस्था लागू की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन होता है. अपनी बात रखने के लिए विधायक वहां बैठ सकते हैं, लेकिन प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है और यह व्यवस्था विधानसभा में अब लागू है.


शीतकालीन सत्र समापन होने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में सतीश महाना ने बताया कि कुछ लोग जाकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर बैठ जाते हैं, वहां तक तो ठीक है, लेकिन विधानसभा के भीतर हम भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं देंगे. विधानसभा के बाहर होने वाले प्रदर्शन को लेकर सरकार की पूरी जिम्मेदारी है, यह उसको देखना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे अब इस बात की खुशी है कि यूपी का नाम अब अग्रणी राज्यों में लिया जाता है.

मैं आम लोगों को विधानसभा से जोड़ना चाहता हूं. किस तरह से विधायक काम करते हैं, कैसे याचिका दायर होती है, कैसे कमेटी काम करती है? मैं विधानसभा को स्थगित करने का पक्षधर नहीं हूं. मैं चाहता हूं कि पक्ष और विपक्ष में बात होती रहे. उन्होंने कहा कि चर्चा होनी चाहिए. मैं नहीं मानता हूं कि विधानसभा में डिबेट नहीं होती है. अब अनुपुरक बजट पर भी चर्चा होती है. इस बार दुर्भाग्य से नहीं हो सकी.

सतीश महाना ने कहा कि अब विधायक जो भी सदन में करते हैं, वह जनता देखती है. जनता जवाब मांगती है कि सदन में आप क्या करते हैं. आने वाले बजट सत्र को लेकर मैंने मुख्यमंत्री से बात की है कि बजट सत्र को लंबा चलाया जाएगा. एक दिन ही सदन में व्यवधान पड़ा है और बाकी सदन बेहतर चलता रहता है. उन्होंने कहा कि मैंने विधायकों के पांच ग्रुप बनाए हैं.

पहले ग्रुप में बेंचमार्क स्टैंडर्ड पर चर्चा रखेंगे, ताकि विधानसभा से जुड़ी संस्थाओं को मजबूत करें. दूसरे सेशन में वोट और सोशल मीडिया पर लाइक का क्या अंतर होता है. तीसरा विषय है, भेदभाव और लिंग आधारित हिंसा पर क्या मुद्दे हैं, इस पर चर्चा की जाएगी. संसदीय व्यवस्था में एआई के उपयोग अवसर और चुनौतियों पर बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सीएम योगी के भाषण के बिना ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, हंगामेदार रहा चौथा दिन - UP ASSEMBLY WINTER SESSION LIVE

ABOUT THE AUTHOR

...view details