ETV Bharat / state

कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं, जहां राजनीतिक कार्यक्रम किए जाएं: अखिलेश यादव - UP CABINET MEETING

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कराने पर भाजपा और योगी सरकार पर उठाए सवाल. मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव पर कहा निष्पक्ष चुनाव हुए तो सपा जीतेगी.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र को पुष्प अर्पित करते अखिलेश यादव.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र को पुष्प अर्पित करते अखिलेश यादव. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 4:16 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को प्रयागराज में हुई. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा है कि कुंभ वो जगह नहीं है जहां राजनीति और राजनीतिक फैसले लिए जाएं. कैबिनेट मीटिंग बुलाना राजनीति का हिस्सा है और योगी सरकार इसे पॉलिटिकल करना चाहते हैं. हमारी पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता और नेता कुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन किसी ने फोटो भी नहीं डाली होगी.

मीडिया से मुखातिब सपा मुखिया अखिलेश यादव. (Video Credit : ETV Bharat)


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर मल्यार्पण करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. अखिलेश यादव ने वक्फ के सर्वे पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी भू-माफिया पार्टी है. लखनऊ और अयोध्या सहित कई जिलों की रजिस्ट्री निकाल कर देख लें, वहां कब्जा करने वाले लोग बीजेपी के ही मिल जाएंगे. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और ये विवाद खत्म नहीं करना चाहते हैं.

मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश का कहना था कि अगर निष्पक्ष चुनाव होगा तो जीत सपा की होगी. बीजेपी के लोग प्रशासन को आगे करके चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारियों के जरिए वोट डालने की नीति बनाई जा रही है जो गलत है. अखिलेश यादव ने यहां तक कह डाला कि अगली कोई सरकार आई तो इनके नेता भी वोट नहीं डाल पाएंगे. वहीं एक बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने साफ किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी का समर्थन आम आदमी पार्टी को है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह कांग्रेस के विरोधी है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के चाचा का हुआ शांतिपाठ, सैफई में पूरा यादव परिवार रहा मौजूद - RAJPAL YADAV SHANTI PATH

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा ने रण में उतारे अखिलेश यादव समेत 40 दिग्गज, जेल में बंद आजम भी करेंगे प्रचार - MILKIPUR BY ELECTION

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को प्रयागराज में हुई. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा है कि कुंभ वो जगह नहीं है जहां राजनीति और राजनीतिक फैसले लिए जाएं. कैबिनेट मीटिंग बुलाना राजनीति का हिस्सा है और योगी सरकार इसे पॉलिटिकल करना चाहते हैं. हमारी पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता और नेता कुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन किसी ने फोटो भी नहीं डाली होगी.

मीडिया से मुखातिब सपा मुखिया अखिलेश यादव. (Video Credit : ETV Bharat)


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर मल्यार्पण करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. अखिलेश यादव ने वक्फ के सर्वे पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी भू-माफिया पार्टी है. लखनऊ और अयोध्या सहित कई जिलों की रजिस्ट्री निकाल कर देख लें, वहां कब्जा करने वाले लोग बीजेपी के ही मिल जाएंगे. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और ये विवाद खत्म नहीं करना चाहते हैं.

मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश का कहना था कि अगर निष्पक्ष चुनाव होगा तो जीत सपा की होगी. बीजेपी के लोग प्रशासन को आगे करके चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारियों के जरिए वोट डालने की नीति बनाई जा रही है जो गलत है. अखिलेश यादव ने यहां तक कह डाला कि अगली कोई सरकार आई तो इनके नेता भी वोट नहीं डाल पाएंगे. वहीं एक बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने साफ किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी का समर्थन आम आदमी पार्टी को है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह कांग्रेस के विरोधी है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के चाचा का हुआ शांतिपाठ, सैफई में पूरा यादव परिवार रहा मौजूद - RAJPAL YADAV SHANTI PATH

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा ने रण में उतारे अखिलेश यादव समेत 40 दिग्गज, जेल में बंद आजम भी करेंगे प्रचार - MILKIPUR BY ELECTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.