सासाराम में बाइक चोरी का आरोपी. (ETV Bharat) सासारामः रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल में बाइक की चोरी करते एक युवक को गार्ड व अन्य लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी का नाम सूरज कुमार सिंह है. दिनारा थाना के समहुती का रहने वाला है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल से आज एक बाइक की चोरी कर चुका था. दूसरी बाइक चोरी करने की फिराक में था. तब तक गार्ड की नजर पड़ गई.
कैसे पकड़ाया आरोपीः सदर अस्पताल के गार्ड ने बताया कि वह ड्यूटी पर था. तभी एक युवक कैम्पस में खड़ी बाइक को खोलने की कोशिश कर रहा था. उसकी गतिविधि पर संदेह हुआ. जिस बाइक में वह चाबी लगा रहा था, उस का नंबर तथा उसका कागजात वगैरह के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा. इसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की.
बाइक चोरी का आरोपी. (ETV Bharat) पुलिस कर रही कार्रवाईः पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूरज कुमार बताया. बाद में पता चला कि परिसर से एक और बाइक की चोरी हुई थी, जिसे सूरज ने अपनी एक साथी के माध्यम से अंजाम दिलाया था. अब वह दूसरी बाइक चोरी करने की फिराक में था. अस्पताल प्रशासन ने मौके से पकड़े गए सूरज कुमार को नगर थाना के हवाले कर दिया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
"पहले इसने एक बाइक की चोरी कर अपने साथी के माध्यम से भिजवा दिया था. मास्टर की से दूसरी बाइक की चोरी करने की फिराक में था, तभी उस पर नजर पड़ गई. पूछताछ करने पर भागने लगा, तभी लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया."- कैप्टन अलख देव ओझा, सिक्योरिटी इंचार्ज, सदर अस्पताल
इसे भी पढ़ेंःनवादा में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 09 बाइक और ऑटो बरामद - Nawada police