रोहतास: बिहार में सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता शनिवार को पूरे फॉर्म में दिखे. अचानक सासाराम के अंचल कार्यालय पहुंच गए और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय डकैतों का अड्डा हो गया है. यहां खुलेआम डकैती होती है. हर काम के बदले सिर्फ और सिर्फ रिश्वत मांगी जाती है. बिना रिश्वत यहां पब्लिक का कोई भी काम नहीं होता है.
अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे आरजेडी विधायक: दअरसल जिला मुख्यालय सासाराम के अंचल कार्यालय का शनिवार को स्थानीय राजद के विधायक राजेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से नाजायज पैसा वसूला जा रहा है. हर काम के एवज में यहां पैसे की डिमांड की जाती है.
सीओ पर विधायक ने लगाए गंभीर आरोप:उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर वह आज अचानक अंचल कार्यालय पहुंचे और कर्मियों से बात की. इस दौरान अंचलाधिकारी के छुट्टी पर रहने की बात कही गई. उन्होंने अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी काम करने आए लोगों की फरियाद सुनी और जल्द से जल्द काम करने का भरोसा दिया.
"अंचल कार्यालय से शिकायत आ रही थी कि दाखिल खारिज और रसीद कटवाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. नाजायज वसूली की भी शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत पर कार्यालय पहुंचे और कर्मियों से जानकारी ली. सीओ साहब हैं नहीं पता नहीं कहां रहते हैं. अक्सर गायब रहते हैं. उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. जब देखिए तो छुट्टी पर रहते हैं या रहते हैं तो मोबाइल ऑफ रखते हैं."- राजेश गुप्ता, राजद विधायक MLA, सासाराम