बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT - SASARAM LOK SABHA SEAT

LOK SABHA ELECTION 2024: कभी जगजीवन राम और उनकी बेटी मीरा कुमार की दबदबेवाली सीट रही सासाराम लोकसभा सीट पर भी अब भगवा रंग चढ़ चुका है. 2014 और 2019 में जीत दर्ज करनेवाली बीजेपी इस बार सासाराम से हैट्रिक की तैयारी में है और इसका जिम्मा दिया है शिवेश राम को वहीं कांग्रेस ने मनोज राम को सासाराम के दंगल में उतारा है,.तो क्या कहता है सासाराम लोकसभा सीट का सियासी समीकरण आप भी जानिये.

SASARAM LOK SABHA SEAT
सासाराम लोकसभा सीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2024, 6:25 AM IST

सासाराम:लोकसभा चुनाव के 6 चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब बिहार की बची हुई 8 सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. इन 8 सीटों में सासाराम लोकसभा सीट भी है. मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है जाहिर है चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. NDA और महागठबंधन के नेता जहां ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं वहीं हर चौक-चौराहे पर जीत-हार के समीकरणों की चर्चा है, तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं सासाराम लोकसभा सीट का इतिहास और ताजा समीकरण

सासाराम सीट का इतिहासःबाबू जगजीवन राम जब तक जीवित रहे सासाराम लोकसभा सीट पर उनका एकछत्र राज रहा. 1952 से लेकर 1984 तक हुए सभी चुनावों में सासाराम से एक ही शख्स विजयी रहा-बाबू जगजीवन राम, भले ही अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ा.उनकी जीत का सिलसिला तभी थमा, जब उनकी सांसें थमीं. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और इस बार बीजेपी के शिवेश राम मैदान में हैं जो सासाराम से 1996, 1998 और 1999 में कमल खिलानेवाले मुनीलाल के पुत्र हैं.

सासाराम लोकसभा सीट का सफरनामा (ETV Bharat)

NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्करः बिहार की अधिकतर सीटों की तरह सासाराम लोकसभा सीट पर भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने बीजेपी के मौजूदा सांसद छेदी पासवान का टिकट काटकर शिवेश राम को मैदान में उतारा है तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मनोज कुमार चुनौती पेश कर रहे हैं.

बीजेपी का गढ़ बनाता जा रहा है सासारामः जगजीवन राम और उनकी बेटी मीरा कुमार के गढ़ के रूप में शुमार सासाराम लोकसभा सीट अब बीजेपी का गढ़ बनता जा रहा है. बीजेपी ने यहां पहली बार 1996 में जीत दर्ज की और मुनीलाल यहां के सांसद बने. उसके बाद मुनीलाल ने 1998 और 1999 में भी जीत दर्ज की और हैट्रिक लगाई. हालांकि 2004 और 2009 में कांग्रेस की मीरा कुमार ने बाजी मारी लेकिन 2014 और 2019 में बीजेपी के छेदी पासवान ने यहां से जीत का परचम लहराया.

सासाराम लोकसभा सीटः2009 से अब तकः इस सीट से 2009 में हुए चुनाव में कांग्रेस की मीरा कुमार ने बीजेपी के मुनीलाल को हराकर जीत दर्ज की तो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के छेदी पासवान ने कांग्रेस की मीरा कुमार को हराकर 10 साल बाद सासाराम सीट पर भगवा फहराया. 2019 में भी छेदी पासवान और मीरा कुमार में टक्कर हुई और इस बार भी बाजी छेदी पासवान ने मारी और लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.

सासारामः दिल्ली के मुगल शासक हुमायूं को सत्ताच्युत करनेवाले शेरशाह सूरी का जन्मस्थान सासाराम एक ऐतिहासिक नगर है. वहीं रोहतास जिले का उल्लेख हमारी पौराणिक गाथाओं में भी है. मान्यता है कि राजा सत्य हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व के नाम पर ही जिले का नाम रोहतास पड़ा था. फिलहाल यहां शेरशाह का मकबरा दर्शनीय स्थल है और देश का प्रसिद्ध जीटी रोड सासाराम से होकर ही गुजरता है.

सासाराम में 6 विधानसभा सीटःसासाराम लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें मोहनिया, भभुआ और चैनपुर कैमूर जिले में हैं जबकि चेनारी, सासाराम और करगहर रोहतास जिले में हैं. इन सभी 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर महागठबंधन का कब्जा है जबकि चैनपुर सीट से जेडीयू के जमा खान विधायक है.

सासाराम में जातिगत समीकरणः सासाराम लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 4 हजार 173 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 94 हजार 271 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 9 हजार 902 है.जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां पर 22 फीसदी सवर्ण मतदाता हैं. इसके अलावा 15 फीसदी कुशवाहा और 20 फीसदी दलित मतदाता है.

सासाराम लोकसभा सीट का समीकरण (ETV Bharat)

क्या लगेगी बीजेपी की हैट्रिक ?:सासाराम लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव की तरह ही बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. हालांकि दोनों पार्टियों के प्रत्याशी बदल गए हैं. 2019 में जीत दर्ज करनेवाले छेदी पासवान की जगह बीजेपी ने शिवेश राम को मैदान में उतारा है मीरा कुमार के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद कांग्रेस ने बीएसपी से आए मनोज कुमार पर दांव खेला है. मनोज कुमार पिछले चुनाव में बीएसपी के कैंडिडेट के रूप मे 86 हजार से ज्यादा वोट लाने में सफल रहे थे. ऐसे में इतना तय है कि सासाराम में मुकाबला कड़ा रहनेवाला है.

"मगध और शाहाबाद में नहरों का जाल है और इसे धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन दुर्भाग्य से इंद्रपुरी बैराज में पानी नहीं आता है तो अगर जनता ने आशीर्वाद दिया और मैं चुनाव जीतता हूं तो मेरा पहला लक्ष्य होगा कि हरेक खेत में पानी पहुंचे.करमचट डैम का पानी भी लोगों को मिल सके."

शिवेश राम, बीजेपी प्रत्याशी

"इलाके की समस्याओं को लेकर वे मैदान में हैं. खासकर खेती, किसानी और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाएंगे.विश्वास है कि मेरी जीत होगी और मैं कांग्रेस की परंपरागत सीट को एक बार फिर पार्टी की झोली में डालने में सफल रहूंगा."मनोज कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी

"सासाराम लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होनेवाला है, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी नये हैं.बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए सासाराम में पूरा जोर लगा रही है वहीं मनोज कुमार भी मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं. यहां से छेदी पासवान के टिकट कटने का असर भी दिखेगा."कमलेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ेंःसासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार ने किया नामांकन, अपहरण और दुष्कर्म के आरोप पर बोले- 'कोर्ट करेगा फैसला' - Manoj Kumar Nomination In Sasaram

'जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हों, उसकी लड़ाई कठिन नहीं', शिवेश राम ने किया 400 पार का दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details