झुंझुनू.न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (CDP) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन में देश की तीन महिलाओं को चुना गया है. तीनों महिलाएं 3 मई को जनसंख्या और विकास पर आयोजित 57वें सम्मेलन में भाग लेंगीं. इनमें आंध्र प्रदेश से सरपंच हेमा कुमारी, त्रिपुरा से सुप्रिया दास दत्ता और राजस्थान के झुंझुनू जिले की सरपंच नीरू यादव को विशेष निमंत्रण मिला है.
जिले बुहाना उपखण्ड की ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए किए गए नवाचारों पर अपने अनुभव साझा करेंगी. जानकारी के अनुसार नीरु यादव सीडीपी की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन “सीडीपी मीट-2024” में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के ‘नेतृत्व अनुभव’ विषय पर अपने विचार रखेंगी. जनसंख्या और विकास आयोग की वार्षिक बैठक 29 अप्रैल से तीन मई तक न्यूयॉर्क में आयोजित की जा रही है. वार्षिक बैठक में सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा की समीक्षा करना है. उल्लेखनीय है कि नीरू यादव अपनी पंचायत में कई नई पहल की है. जिनमें पंचायत की बालिकाओं की हॉकी टीम तैयार करवाकर कोच के माध्यम से नियमित अभ्यास कराना.