दौसा.जिले में एक परिवादी ने सरपंच पति के खिलाफ मकान की भूमि का पट्टा बनाने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए दौसा एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत की पुष्टि की. वहीं, सत्यापन में मामला सही पाया गया. उसके बाद एसीबी की टीम आरोपी सरपंच पति के ठिकाने पर कार्रवाई के लिए पहुंची, लेकिन आरोपी उससे पहले ही मौके से फरार हो गया. इसके चलते एसीबी की कार्रवाई फेल हो गई. हालांकि, इस बीच एसीबी में शिकायत की सूचना पर ग्राम सरपंच ने परिवादी को बिना रुपए लिए ही पट्टा जारी कर दिया. वहीं, मामले में एसीबी ने सरपंच पति महेश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसीबी की ओर से बताया गया कि यह मामला दौसा जिले के लालसोट उपखंड के चांदसेन ग्राम पंचायत का है.
पट्टे की एवज में मांगी 25 हजार की रिश्वत :एसीबी के डीएसपी नवल किशोर मीणा ने बताया कि पीड़ित ने फरवरी 2024 में चांदसेन सरपंच कौशल्या देवी के पति महेश मीणा के खिलाफ पट्टा बनाने की एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर एसीबी की टीम ने मार्च 2024 में आरोपी सरपंच पति को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बिछाया, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके चलते एसीबी के ट्रैप का प्लान फेल गया.