धमतरी: प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने सख्त निर्देश दिए है. उसके बावजूद कई अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे. भोलेभाले लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने पैसों की मांग का मामला धमतरी जिले में आया है.
पीएम आवास के लिए पैसे मांगने का आरोप: प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा लेने का आरोप लेकर कमार परिवार जिला पंचायत पहुंचा. पति पत्नी ने सरपंच और उप सरपंच पर पैसा मांगने का आरोप लगाया. मगरलोड इलाके के कोरगांव के रूपलाल कमार ने बताया कि वह मजदूरी करके घर चलाता है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पिछले 25-30 वर्षों से झोपड़ी में रहता था.
धमतरी में पीएम आवास की राशि के लिए भटक रहा परिवार (ETV Bharat Chhattisgarh)
सरपंच उपसरपंच पर 10 हजार मांगने का आरोप: पीड़ित रूप लाल ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ मिलने की सूची में उसका नाम आया. पहली किश्त मिल गई है. लेकिन दूसरी किश्त आने से पहले सरपंच और उपसरपंच पैसों की डिमांड कर रहे हैं. 10 हजार रुपये मांगे थे जिस पर किसी तरह जुगाड़ कर 5 हजार रुपये उन्हें दिया गया. लेकिन दोनों और रुपये देने की मांग कर रहे हैं.
रूपलाल की पत्नी संतोषी कमार ने बताया कि सरपंच और उपसरपंच आवास नहीं बनने दे रहे हैं. पहली किश्त का पैसा आ गया है. लेकिन दूसरी किश्त की राशि के लिए नाम काट दिया गया है. जिससे हम परेशान है.
पीएम आवास में शिकायत पर जांच का भरोसा:इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि विकासखंड मगरलोड के कोरगांव से एक कमार परिवार ने पैसों को लेकर सरपंच की शिकायत की है. जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद आगे पता चलेगा.