छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरोज पांडेय का महंत दंपती पर बड़ा आरोप, पूछे कई सवाल, कहा- स्वीकार करें चुनौती - Saroj Pandey accused Charandas - SAROJ PANDEY ACCUSED CHARANDAS

Saroj Pandey मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां जनपद में सरोज पांडे ने महंत दंपती पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 5 साल तक दोनों ने मिलकर क्षेत्र को लूटा, अब वोट के लिए घर घर जा रहे हैं. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
एमसीबी में सरोज पांडे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:19 AM IST

एमसीबी में सरोज पांडे

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कोरबालोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे इन दिनों एमसीबी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धुआंदार चुनाव प्रचार कर रही है. गुरुवार को पांडे खड़गवां जनपद पहुंची. यहां विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपाइयों को जमकर रीचार्ज किया और एक बार फिर महंत दंपती पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सरोज पांडे के चुनाव प्रचार के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजदू रहे.

मनेंद्रगढ़ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री

महंत दंपती पर सरोज पांडे का आरोप: भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा- "इस क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने यहां से दूरी बनाकर रखी हुई है. दूर दूर तक यहां के गांवों में विकास का नाम नहीं है. उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार पर ही फोकस किया." सरोज पांडे ने आगे कहा- " आज जब छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार विकास के नए नए आयाम खड़े कर रही है तो ज्योत्सना महंत लोगों के बीच जाकर वोट मांग रही है. " सरोज पांडे ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान पर भी हमला बोला.

5 साल में यहां की सांसद ने क्या विकास किया. केंद्रीय मंत्री रहते हुए चरणदास महंत क्या योजनाएं लेकर आए. भ्रष्टाचार जब हो रहा था तो उन्होंने कुछ बोला क्यों नहीं जबकि वो खुद विधानसभा अध्यक्ष थे, उनकी सरकार थी. मेरी चुनौती है वो कहीं भी इसका जवाब दे सकते हैं- सरोज पांडेय, भाजपा प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सरोज पांडेय

शशिधर जायसवाल का भाजपा प्रवेश: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में खड़गवां जनपद पंचायत में जिला स्तरीय विशाल भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के शशिधर जायसवाल 170 लोगों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. बता दें कि कांग्रेस सरकार में भारतीय जनता पार्टी ने शशिधर जायसवाल पर कई आरोप लगाए थे. उनके खिलाफ भाजपा नेता धरने पर भी बैठे थे.

चरणदास महंत के बयान पर फूटा सीएम विष्णु देव साय का गुस्सा, बोले दम है तो हमपर चला के देखो लाठी - Lok Sabha election 2024
बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी बने लेखक और गायक, लोकसभा चुनाव के लिए गाया गीत - Lok Sabha elections 2024
कवासी लखमा का विवादित बयान, चुनाव में पैसा और शराब मिले तो रख लेना, 4 जून को पीकर सड़क पर नाचना - LOK SABHA ELECTION 2024



Last Updated : Apr 5, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details