पटनाः बिहार में सरस्वती पूजा के मौके पर पटना के अदम्य अदिति गुरुकुल में बड़े ही धूमधाम से मां सरस्वती की आराधना की गई. छात्र-छात्राओं ने माता सरस्वती से इस वर्ष सरकारी नौकरी दिलाने की कामना की. शिक्षाविद् गुरु रहमान ने अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि आगामी दरोगा के 1275 वैकेंसी में उनके यहां के छात्रों की संख्या सर्वाधिक रहे. उन्होंने कहा कि हमारे छात्र को इस वर्ष ही सरकारी नौकरी मिल जाए.
"संस्थान के छात्र-छात्राओं को इस साल सरकारी नौकरी मिल जाए. एक सच्चे राष्ट्रभक्त बने. यह मां सरस्वती से कामना की गई है. माता सरस्वती ज्ञानवापी मंदिर का विवाद जल्द सुलझाने का काम करें. जिनको इस पर निर्णय लेना है. उनके पास यह विवेक हो और शीघ्र ज्ञानवापी मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो. हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी आपस में प्रेम भाईचारे के साथ देश में रहे. "-गुरु रहमान, शिक्षाविद
उज्ज्वल भविष्य की कामना: इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं सरस्वती पूजा में शामिल होकर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कुमार आदर्श ने कहा कि माता सरस्वती के वह उपासक हैं. सुबह से पूजा अर्चना में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहला उद्देश्य सरकारी नौकरी हासिल करना है. मां सरस्वती से कामना की है कि इस वर्ष उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए.
'छात्रों को मिले सरकारी नौकरी': इस दौरान अदम्य अदिति गुरुकुल के संचालक मुन्ना जी ने कहा कि वे अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की माता सरस्वती से कामना की है. इस वर्ष लाखों नौकरियां आने वाली है. सरकार ऐसा दावा कर रही है तो वह माता सरस्वती से कामना करेंगे कि उनके बच्चों की सरकारी नौकरी लग जाए. छात्र अभिनव कुमार ने कहा कि माता सरस्वती से कामना की है कि बेरोजगारी खत्म हो जाए.
परीक्षा में सफलता की कामनाः छात्रा प्रिया कुमारी ने कहा कि वे बीपीएससी की तैयारी करती हैं. उन्होंने मां सरस्वती से कामना की है कि इस वर्ष वह अधिकारी बन जाए. अधिकारी बनने के बाद वह जहां भी जाएगी मां सरस्वती की आराधना करेंगी. छात्र आदित्य गोस्वामी ने कहा कि वह माता सरस्वती से कामना की है कि इस वर्ष वह सिविल सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाए.
'सभी छात्रा बने अधिकारी':शिक्षक कुमार प्रवीण ने कहा कि उन्होंने मां सरस्वती से कामना की है कि सभी बच्चे अनुशासित रहे और मेहनत करना सीखें. एकाग्र मन से पढ़ाई करें और एक अच्छे नागरिक बने. छात्रा अंजलि पटेल ने कहा कि उन्होंने मां सरस्वती से कामना की है कि जल्दी से वह अधिकारी बन जाए. एक अच्छी सरकारी नौकरी हो और उनका घर भी बस जाए. उन्होंने कहा कि वह सरस्वती माता में काफी आस्था रखती हैं. भविष्य में जहां भी रहेगी मां सरस्वती की आराधना जरूर करेगी.
यह भी पढ़ेंःपटना के महावीर मंदिर में सरस्वती पूजा पर उमड़े भक्त, 1 हजार नामों से हुई वीणा-पुस्तकधारिणी की स्तुति