छपरा: बिहार के सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सारण एसपी ने अवैध वसूली के आरोप में दरोगा समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वायरल ऑडियो के आधार पर जांच की गई थी, जिसमें सभी दोषी पाए गए. यह पूरा मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र का है.
अवैध वसूली का वीडियो वायरल: वहीं, दूसरा मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां सोमवार रात वीर कुंवर सिंह सेतु पर ओवरलोडेड ट्रक से अवैध वसूली की जा रही थी. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में भी सारण एसपी ने डीएसपी को जांच के निर्देश दिए है.
वायरल ऑडियो पर कार्रवाई: पहला मामले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच में एक दारोगा सहित सात पुलिस कर्मी दोषी पाए गए. जिसके बाद सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
दोनों ड्राइवर से मांगा स्पष्टीकरण:इस मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, सहायक किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, महिला सिपाही शिल्पी कुमारी, महिला सिपाही नेहा कुमारी को निलंबित किया गया है. वहीं, दोनों ड्राइवर संतोष कुमार एवं श्याम किशोर सिंह को भी निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
डोरीगंज पुलिस पर लगा आरोप: वहीं, दूसरा मामला जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां के पुलिस कर्मियों द्वारा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. वीडियो में पुलिस कर्मी खुलेआम बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक से अवैध रूप से वसूली कर रहे है. इस मामले में भी जांच करने के लिए सारण एसपी ने डीएसपी को निर्देश दिया है. यह पूरा मामला सोमवार रात डोरीगंज थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु चौंक का है.
इसे भी पढ़े- सारण में 8 पुलिसकर्मी को भेजा गया जेल, बालू माफियाओं से सांठगांठ का है आरोप - Policemen Aressted In Saran