छपरा:चुनावी रंजिश के बाद छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो युवक घायल हैं. दोनों घायलों एक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को अरेस्ट कर लिया गया है.
आक्रोशितों और पुलिस के बीच झड़प: मौके पर मौजूद पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. भिखारी ठाकुर चौक के आसपास काफी तोड़फोड़ और हंगामा भी किया गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक के शव के साथ स्थानीय लोग भिखारी ठाकुर चौक पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस वालों से भी स्थानीय लोगों की झड़प हुई है.
"आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच कैंडिडेट की उपस्थिति में विवाद हुआ था. उसी की प्रतिक्रिया में आज कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोगों को गोली मारी गई है. तीन लोगों को गोली लगी जिसमें से एक की मौत हो गई है. एक घायल व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है, एक अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस दोषियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करेगी. जो लोग भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट को बैन भी किया जाएगा."-गौरव मंगला, एसपी
आक्रोशितों ने की आगजनी और तोड़फोड़:युवक की मौत के बाद से लोगों का हंगामा जारी है. आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी की और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इससे पहले लोग छपरा सदर अस्पताल परिसर पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया गया. हालांकि भारी संख्या में पुलिस वालों के द्वारा स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है.
फायरिंग में 1 की मौत 2 घायल: गौरतलब में कि कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चुनावी घटना में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच काफी वाद विवाद हुआ था उसके बाद आज सुबह चंदन यादव नाम का एक युवक अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और गुड्डू यादव के साथ जा रहा था. तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई जिसमें तीनों को गोलियां लगी हैं जिसमें एक युवक चंदन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.