सारण: बिहार के लोकसभा चुनाव में प्रचार के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान चुनाव प्रचार में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे है. सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडीअचानक अपने समर्थकों के साथ एक फूड स्टॉल पर पहुंच गए और चाऊमीन बनाने लगे.
चटपटी चाऊमीन बना रहे राजीव प्रताप रूडी :राजीव प्रताप रूडी ने एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसमें वो एक फूड स्टॉल पर चाऊमीन बनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार का हिस्सा है. लेकिन इस दौरान वहां समर्थकों की भीड़ लगी है और वहां मौजूद लोग खूब सेल्फी ले रहे है. इतना ही नहीं रूडी ने चटपटी चाऊमीन बनाकर लोगों को भी खिलाया और खुद भी इसका स्वाद चखा.
'चाऊमीन बनाना सीख लिया' - रूडी :सारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सारण में जनसम्पर्क के दौरान गांव की ठेले वाली चटपटी चाऊमीन बनाना सीख लिया और अमनौर विधायक श्री मंटू सिंह जी के साथ उसका स्वाद भी लिया.' इतना ही नहीं चाऊमीन खाने के बाद रूडी ने एक प्लेट की कीमत 30 रूपया भी दुकानदार को पेमेंट किया.
रूडी ने चखा समोसा और गुलाब जामुन :चाऊमीन बनाने और खाने से पहले राजीव प्रताप रूडी जनसंपर्क अभियान के तहत सारण के सुदामा मोड़ पहुंचे और यहां पौष्टिक, लजीज व्यंजन समोसा और गुलाब जामुन का भी लुत्फ उठाया. वीडियो को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. इससे पहले उन्होंने लालापुर मे कचरी (व्यंजन) भी खाईं.
लालू के गढ़ में रूडी, अब हैट्रिक की तैयारी: बता दें कि साल 1996 में छपरा लोकसभा सीट पर पहली बार कमल खिला था. लालू के गढ़ बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की थी. यहां से एक बार रूडी तीसरी बार मैदान में है. सवाल क्या इस सीट पर वो हैट्रिक लगा पाएंगे. क्योंकि लालू यादव ने बेटी रोहिणी आचार्य को यहां से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है.