हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर देश लौटे सरबजोत सिंह, दिल्ली में ग्रैंड वेलकम, हरियाणा CM ने की वीडियो कॉलिंग - Sarabjot Singh Grand Welcome

Sarabjot Singh Grand Welcome in Delhi : पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज़ी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह वापस देश लौट आए हैं. नई दिल्ली में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया है. इस बीच सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई भी दी है. वहीं हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉलिंग कर सरबजोत सिंह को बधाई दी है.

Sarabjot Singh returns to India after winning bronze medal from Paris Olympics, Sports Minister Mansukh Mandaviya gives grand welcome
सरबजोत सिंह का ग्रैंड स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 1, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:41 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ :पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज़ी में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सरबजोत सिंह ने देश का मान बढ़ा दिया है. आज वे वापस देश लौट आए हैं.

सरबजोत सिंह का जोरदार स्वागत :पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर मिक्स डबल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. उनका वेलकम करने के लिए जमकर ढोल-नगाड़े बजाए गए. इसके बाद नई दिल्ली में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने उनको सम्मानित भी किया.

अंबाला में भी ग्रैंड वेलकम की तैयारी :हरियाणा के लाल सरबजोत के ग्रैंड स्वागत की अंबाला में भी तैयारी की गई है. भारत के धाकड़ निशानेबाज़ सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले हैं. सरबजोत सिंह किसान जतिंदर सिंह और एक गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं. उन्होंने अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में कोच अभिषेक राणा एआर शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है. सरबजोत सिंह के पिता ने पहले ही कहा है कि उनके वापस अंबाला लौटने पर धूम-धाम से उनका स्वागत किया जाएगा. सबसे पहले सरबजोत अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ मत्था टेकेगा. वहां पर अंबाला शूटिंग एकेडमी में स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

स्वप्निल कुसाले को सरबजोत की बधाई :पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के कांस्य पदक जीतने पर सरबजोत सिंह ने कहा है कि वे उन्हें बधाई देना चाहते हैं. ये बहुत अच्छा एहसास है कि देश को ओलंपिक में एक और पदक मिला है.

हरियाणा सीएम ने किया वीडियो कॉल :इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल के जरिए सरबजोत सिंह से बातचीत की है. सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें विश्व में भारत का झण्डा ऊंचा करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि आप अपने खेल कौशल से निरंतर युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहें.

हरियाणा सीएम ने किया वीडियो कॉल (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

ये भी पढ़ें :मनु भाकर, सरबजोत सिंह के मेडल का डबल सेलिब्रेशन, चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में खूब मना जश्न, स्टूडेंट्स ने किया डांस

ये भी पढ़ें :धाकड़ गर्ल मनु भाकर की जीत से हरियाणा में जोरदार जश्न, फरीदाबाद में बजे ढोल-नगाड़े, झज्जर में खेली गई होली

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details