नई दिल्ली/चंडीगढ़ :पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज़ी में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सरबजोत सिंह ने देश का मान बढ़ा दिया है. आज वे वापस देश लौट आए हैं.
सरबजोत सिंह का जोरदार स्वागत :पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर मिक्स डबल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. उनका वेलकम करने के लिए जमकर ढोल-नगाड़े बजाए गए. इसके बाद नई दिल्ली में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने उनको सम्मानित भी किया.
अंबाला में भी ग्रैंड वेलकम की तैयारी :हरियाणा के लाल सरबजोत के ग्रैंड स्वागत की अंबाला में भी तैयारी की गई है. भारत के धाकड़ निशानेबाज़ सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के बराड़ा ब्लॉक के धीन गांव के रहने वाले हैं. सरबजोत सिंह किसान जतिंदर सिंह और एक गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं. उन्होंने अंबाला कैंट स्थित सेंट्रल फीनिक्स क्लब में कोच अभिषेक राणा एआर शूटिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली है. सरबजोत सिंह के पिता ने पहले ही कहा है कि उनके वापस अंबाला लौटने पर धूम-धाम से उनका स्वागत किया जाएगा. सबसे पहले सरबजोत अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ मत्था टेकेगा. वहां पर अंबाला शूटिंग एकेडमी में स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा.
स्वप्निल कुसाले को सरबजोत की बधाई :पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के कांस्य पदक जीतने पर सरबजोत सिंह ने कहा है कि वे उन्हें बधाई देना चाहते हैं. ये बहुत अच्छा एहसास है कि देश को ओलंपिक में एक और पदक मिला है.