मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन और मंगल होंगे वक्री, ढेरों राशियों का शुरु हो रहा गोल्डल टाइम

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार पांडेय ने बताया साल के आखिरी महीने में ग्रहों की चाल का कैसा होगा असर.

Weekly Horoscope December
इस सप्ताह इन राशियों की चमकेगी किस्मत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 1:03 PM IST

Weekly Horoscope December:साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में सुख समृद्धि और भोग विलास के दाता शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं मंगल 7 दिसंबर को 7 बजकर 27 मिनट पर कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे. ऐसे में ज्योतिषाचार्य पं.अनिल पांडेय ने बताया कि 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इससे पहले जानें इस हफ्ते जन्म लेने वाले शिशुओं का भविष्य.

इस सप्ताह जन्म लेने वाले शिशुओं का भविष्य

इस सप्ताह के प्रारंभ से लेकर 2 तारीख 3:46 दिन तक जन्म लेने वाले शिशुओं की राशि वृश्चिक होगी. ये बच्चे अत्यंत भाग्यशाली होंगे. समाज में इनकी प्रतिष्ठा रहेगी. 2 दिसंबर के 3:46 दिन से लेकर 4 दिसंबर के रात 11:02 बजे तक जन्म लेने वाले शिशु की राशि धनु होगी. ये कचहरी के कार्यों में प्रवीण रहेंगे और धनी भी होंगे. 4 दिसंबर की रात 11:02 से लेकर 7 दिसंबर के प्रातः काल 4:01 बजे तक जन्म लेने वाले शिशुओं की राशि मकर होगी. यह बच्चे अत्यंत भाग्यशाली होंगे और लंबी-लंबी यात्राएं करेंगे. 7 दिसंबर के प्रातः काल 4:01 से लेकर 9 दिसंबर को 7:16 प्रातः काल तक जन्म लेने वाले शिशुओं की राशि कुंभ होगी. यह अपने कार्य में अत्यंत सफल रहेंगे और शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे.

साप्ताहिक राशिफल

मेष लग्न राशि

इस सप्ताह आपको कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. धन आने का पूरी उम्मीद है, माता को कष्ट हो सकता है, दुर्घटनाओं से बचाव होगा. इस सप्ताह 5 और 6 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. 2 दिसंबर को कुछ अच्छा हो सकता है. इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

वृष लग्न राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी व पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. वहीं माता और भाई के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है, भाई-बहनों से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. भाग्य आपका साथ देगा, कार्यालय में प्रतिष्ठा ठीक-ठाक रहेगी. इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 दिसंबर उत्तम है. 2, 3 और 4 दिसंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पं. अनिल पांडेय (ETV Bharat)

मिथुन लग्न राशि

इस सप्ताह आप शत्रु को परास्त कर सकते हैं. आपका और जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, कार्यालय में बहस हो सकती है. भाग्य आपका साथ देगा. 3, 4, 5 और 6 दिसंबर को धन लाभ हो सकता है. इस सप्ताह 3 और 4 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उत्तम है. 5 और 6 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी व माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भाग्य आपका साथ नहीं देगा. आपको परिश्रम पर विश्वास करना होगा, आपको संतान से सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्ताह 5 और 6 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. सप्ताह के बाकी दिनों में सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्तोत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह जीवनसाथी और माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. इस सप्ताह प्रतिष्ठा प्राप्त होगी और कर्ज में कमी हो सकती है. इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए मंगलदायक है. सप्ताह के 2, 5 और 6 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव महिमा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह आपके माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक रह सकते हैं. संतान से सुख और सहयोग मिलेगा, शत्रु दबे रहेंगे, परंतु समाप्त नहीं होंगे. इस सप्ताह 3 और 4 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए लाभदायक है. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. धन आने की भरपूर उम्मीद है, कार्यालय में स्थिति कमजोर हो सकती है, संतान से सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्ताह 5 और 6 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपको पेट की समस्या हो सकती है. भाग्य से मदद मिलेगी और समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा. इस सप्ताह 7 और 8 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए ठीक है. 2 दिसंबर को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.

धनु लग्न राशि

इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन माता-पिता को कष्ट हो सकता है. कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है. दुर्घटना से बचकर रहें. धन आने की उम्मीद है. इस सप्ताह 3 और 4 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उत्तम है. 2 दिसंबर को सावधान रहें. इस सप्ताह प्रतिदिन पिताजी या पिता तुल्य व्यक्ति का आशीर्वाद लें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. धन आने की पूरी उम्मीद है और भाग्य आपका साथ देगा. लंबी यात्रा का योग है. इस सप्ताह 5 और 6 दिसंबर लाभदायक है, लेकिन 2, 3 और 4 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह कार्यालय में सफलता मिलेगी. भाई-बहनों से संबंध खराब हो सकते हैं. शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे. आपका कर्ज कम हो सकता है. धन आने के मार्ग में बाधाएं हैं. इस सप्ताह 7 और 8 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए मंगलदायक हैं. 2, 5 और 6 दिसंबर सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य साथ देगा और धन आने की उम्मीद है. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे, संतान को कष्ट हो सकता है. कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करने पर सफलता का योग है. इस सप्ताह 3 और 4 दिसंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. 2, 7 और 8 दिसंबर को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.

नोट- यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है. ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details