नई दिल्ली/गाजियाबाद:डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. नरसिंहानंद गिरी के शिष्य गाजियाबाद जिला मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हैं. यह अनशन नरसिंहानंद गिरी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन करने वालों में यति रामस्वरूपानंद, यति रणसिंहानन्द, यति निर्भयानंद, यति असीमानंद और लाल बाबा शामिल हैं. संन्यासियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.
अनशन के दौरान रणसिंहानन्द गिरी महाराज ने कहा कि यह बहुत गलत हो रहा है. हम केवल अपने गुरु के लिये लोकतांत्रिक तरीके से उचित सुरक्षा मांग रहे हैं. यति संन्यासियों ने कहा कि नरसिंहानंद गिरी ने अपना पूरी जीवन विश्व को इस्लामिक जिहाद की सच्चाई और खतरे से अवगत कराने में लगाया है. इसके कारण दुनिया भर के इस्लामिक देश उनकी जान के पीछे पड़े हैं. हम अपने गुरु के सम्मान और स्वाभिमान के लिये मर मिटेंगे. पुलिस और प्रशासन हमें लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने दें.