पटनाःनीतीश कैबिनेट के मंत्री संतोष सुमन ने विधानपरिषद् के दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर HAM नेता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाएंगे, जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे.
'कोई न कोई कार्यकर्ता जरूर लड़ेगा चुनाव": संतोष सुमन ने विधानपरिषद का कैंडिडेट बनाए जाने पर पार्टी अध्यक्ष जीतनराम मांझी को धन्यवाद दिया और कहा कि "वो इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे". लोकसभा चुनाव को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि "जल्दी ही फैसला हो जाएगा. कोई न कोई कार्यकर्ता तो चुनाव लड़ेगा ही. हम गठबंधन में हैं तो सीटें जरूर मिलेंगी. दो-चार दिन में सब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी"
लालू प्रसाद की दो नसीहतःसंतोष सुमन ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को परिवारवाद का सिंबल बताया और पीएम मोदी पर दिए गये लालू के बयान की निंदा की. सुमन ने कहा कि "लालू प्रसाद को जवाब मिल गया है. सारा देश,सारी जनता कह रही है कि मैं भी मोदी का परिवार हूं, इसलिए इस पर अब ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है."