संतकबीरनगर: यूपी के संत कबीर नगर जिले में छठे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. मतदान को लेकर संतकबीरनगर जिले में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
इसका नतीजा ये रहा कि दोपहर एक बजे तक 36.99 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. बूथों पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. चुनाव को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस और पीएसी बल तैनाती की गई है.
संतकबीरनगर के बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat) संत कबीर नगर जिले में अगर हम मतदाताओं की बात करें तो जिले में कुल 20 लाख 71 हजार 966 मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1103319 वही महिला मतदाता 9 लाख 68 हजार 603 है, जिले में कुल 1547 मतदान केंद्र और 2214 बूथ बनाये गए हैं. जहां शांति पूर्वक मतदान चल रहा है.
अगर हम सियासी समीकरण की बात करें तो यहां से भारतीय जनता पार्टी ने सांसद प्रवीण निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं इंडी गठबंधन से समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार भरोसा जताते हुए नदीम अशरफ को चुनावी मैदान में उतारा है. संत कबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
मतदान के क्रम में मेहदावल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां पर बेलहर कला अंतर्गत मंझरिया पठान बूथ पर वोट डालने गई एक 55 वर्षीय महिला की चक्कर आने के बाद मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मामला संत कबीर नगर जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र में आने वाले मंझरिया पठान गांव का है, जहां पर छठे चरण चुनाव को लेकर मतदान में वोट डालने आई जलधारी पत्नी बसंत वोट डालने बूथ पर आई हुई थी. तेज गर्मी के चलते महिला को चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर गई.
आनन फानन में प्रशासन की टीम ने महिला को मेहदावल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पोलिंग बूथ के सामने मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पूरे मामले में जिला प्रशासन विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि मेहदावल विधानसभा के बेलहर कला अंतर्गत मंझरिया पठान बूथ के बाहर 50 मीटर दूर स्थित पुलिया पर एक महिला जलधारी पत्नी बसंत निवासी कोटिया टोला मंझरिया पठान थाना बेलहर कला उम्र 55 वर्ष को देने के लिए बूथ पर आ रही थी. बेहोश होकर गिर गई जिसमें महिला की मौत हो गई है. मामले में शांति व्यवस्था कायम है.
92 वर्षीय महिला ने किया मतदान:प्राथमिक विद्यालय मैनसीर में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला कवलपत्ती पत्नी अक्ष्यवर ने मतदेय स्थल पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सहायता से मतदान किया. बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे चलकर बूथ पर पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने मतदान किया.
ये भी पढ़ेंःयूपी लोकसभा इलेक्शन 2024 वोटिंग LIVE; सुबह 9 बजे तक 12% वोटिंग, अंबेडकरनगर में सबसे तेज मतदान, फूलपुर धीमा
ये भी पढ़ेंःजौनपुर सीट Voting Updates; बाहुबली धनंजय की 'कृपा' से बाजी मारेंगे 'शंकर' या इंडी गठबंधन का चलेगा दांव
ये भी पढ़ेंःयूपी लोकसभा चुनाव 2024 छठा चरण LIVE; आजमगढ़ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर लगाया वोट प्रभावित करने का आरोप