दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर नाटक कर रहे हैं संजय सिंह: वीरेंद्र सचदेवा - DELHI LIQUOR SCAM CASE - DELHI LIQUOR SCAM CASE

VIRENDRA SACHDEVA ATTACK ON AAP: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को घेरा. उन्होंने कहा कि संजय सिंह केजरीवाल की सेहत को लेकर चिंतित होने का नाटक कर रहे हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 7:36 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को घेरा है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर चिंतित होने का नाटक कर रहे हैं. वह भी अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरह बता रहे हैं कि केजरीवाल का वजन कम हो गया है.

सचदेवा ने कहा कि समस्या सुविधा को लेकर नहीं है बल्कि यह अरविंद केजरीवाल द्वारा सोची समझी साजिश है. वो अपने घर का बना खाना जानबूझकर कम खा रहे हैं, ताकि वो अपना वजन कम कर सकें. वजन कम का बहाना बनाकर वह बेल लेना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल भोजन दवाई कटौती से जेल बेल का खेल खेल रहे हैं. लेकिन संजय सिंह यह बताना भूल गए कि उन्हें भी जेल के अंदर सुविधा मिल रही थी. उनसे बेहतर सुविधा अरविंद केजरीवाल को मिल रही है.

सचदेवा ने कहा कि न्यायालय के सामने अपने आप को बेचारा साबित कर केजरीवाल यह दिखाना चाह रहे हैं कि उनके साथ तिहाड़ में अत्याचार हो रहा है. लेकिन केजरीवाल की यह साजिश सफल नहीं होगी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल मास्टरमाइंड अपराधी जरूर है, लेकिन दिल्ली में हुए शराब घोटाले में उन्होंने जो अपराध किया है उसकी सजा मिलकर रहेगी. वो शराब घोटाले के प्रमुख सूत्रधार हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पूरी सरकार सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चलती है. जबकि दिल्ली की हवा में जहर है और पानी में भ्रष्टाचार की बदबू है, जिसके वह इकलौते जिम्मेदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details