नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री आवास को खाली कर दिया है, लेकिन आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर दावा किया कि मुख्यमंत्री आवास नई मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है. जबकि उनका सामान मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच चुका है. मुख्यमंत्री ने वहां के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की थी, लेकिन कर्मचारियों को हटा दिया गया है. भाजपा की ओर से झूठ फैलाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की चाबी नहीं दी थी. इसके साथ ही संजय सिंह ने हरियाणा चुनाव में गठबंधन न होने पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा दिल्ली में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. 27 साल से भाजपा दिल्ली की सत्ता से बाहर है, ऐसे में यह लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. दिल्ली में अपना मुख्यमंत्री नहीं बन पा रहे हैं तो मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. आतिशी को बतौर मुख्यमंत्री उस आवास में जाना था. बार-बार कहने और पत्र लिखने के बावजूद भी मुख्यमंत्री आवास आतिशी के नाम पर अलॉट नहीं किया जा रहा है. जबकि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं.
हरियाणा में दो प्रतिशत वोट मिला: हरियाणा में गठबंधन में चुनाव न लड़ने से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है. इस पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के अंदर 2013 में हमको 28 सीट मिली भाजपा को 32 और कांग्रेस को 8 सीट मिली. इसके अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई थी. 2015 के चुनाव में हमें 67 सीट मिली, भाजपा को 3 और कांग्रेस को जीरो सीट मिली. इससे पता चलता है कि कांग्रेस और भाजपा का वोट आम आदमी पार्टी को मिला. 2020 में हमको 62 सीट मिली बीजेपी को 8 सीट मिली और कांग्रेस को जीरो सीट मिली. 2020 में हमें कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों का वोट मिला. क्योंकि आम आदमी पार्टी बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा की बात करती है. हर आदमी यह सुविधा चाहता है और यही कारण है कि हरियाणा के चुनाव में कई जगह हमें अच्छा वोट मिला. जगाधरी की सीट पर 43000 वोट मिले हैं. कई जगहों पर हमें 20000 से अधिक वोट मिले हैं. हमें करीब दो प्रतिशत वोट मिला है. हरियाणा के लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है, हम उसका सम्मान करते हैं. हम हरियाणा के लोगों की सेवा करते रहेंगे.