उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजय निषाद: गरीबों को सताने वाले माफिया जेल में हैं या मिट्टी में मिला दिए गए, निषाद समाज मोदी के साथ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

महराजगंज में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, सपा और बसपा के हाथ में सरकार आई तो यह देश बेच देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी बन चुकी है.

BJP rally in Maharajganj
महराजगंज में बीजेपी की रैली (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:07 PM IST

संजय निषाद के निशाने पर सपा (video source, ETV BHARAT)


महराजगंज:महराजगंज जिले के पनियरा विधानसभा क्षेत्र के मुजुरी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि, देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को परेशान करने वाले गुंडे और माफिया को या जेल में डाल दिया है या मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है. सरकार ने समाज में भयमुक्त वातावरण बनाया है. निषाद ने यह भी कहा कि, मोदी सरकार ने आपके बेटे को सम्मान देने का कार्य किया है. आज हम थाने जाते हैं तो हमें निषादराज कहकर सम्मान दिया जाता है. कभी हम लोगों को केवट कहकर बुलाया जाता था और अपमानित किया जाता था. भाजपा सरकार में निषाद समाज का सम्मान बढ़ा है. निषाद समाज भाजपा और मोदी के साथ है.

संजय निषाद ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा और बसपा के हाथ में सरकार आई तो यह देश बेच देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चालीस सालों तक सपा बसपा और कांग्रेस ने मछुआरों के आरक्षण को लटकाया. प्रधानमंत्री ने हमेशा मुझे सम्मान देकर निषादों को सम्मान दिया है. मैंने हमेशा अपने समाज की लाचारी, बेगारी दूर करने प्रयास किया है. निषाद राज का किला बन रहा है जो मोदी जी की देन है.

सपा पर निशाना साधते हुए मंत्री निषाद ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी बन चुकी है. पावर चाहिए तो भाजपा को फिर से सत्ता में वापस लाना होगा. जनसभा को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि, महराजगंज में रेल लाइन स्वीकृत हो चुकी है. एएसआई से राम ग्राम के सर्वे का डिमांड किया था. जल्द ही खुदाई शुरू होगी और महराजगंज विश्व भर में विख्यात हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:संजय निषाद की फिसली जुबान; मेनका गांधी के सामने मंच से पढ़े सोनिया के कसीदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details