पटना: 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर देश में बहस जारी है. यह बिल जेपीसी को सौंप जा चुका है. विपक्ष की ओर से 'वन नेशन वन इलेक्शन' का विरोध किया जा रहा है. जेपीसी के सदस्य और भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. राजधानी पटना में संजय जायसवाल ने कहा कि तमाम राजनीतिक दलों को मतभेद भुलाकर एक प्लेटफार्म पर आना चाहिए.
राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीदः भाजपा सांसद और जेपीसी के सदस्य संजय जायसवाल ने बिहार के राजनीतिक दलों से सहयोग की उम्मीद जताई है. बताया कि जेपीसी में सदस्यों की संख्या 31 से बढ़ाकर 39 कर दी गई है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन सभी दलो को करना चाहिए. जो लोग वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं, वही लोग लागू होने के बाद प्रशंसा भी करेंगे. इसके लिए उन्होंने जीएसटी का उदाहरण दिया.
संजय जायसवाल, भाजपा सांसद. (ETV Bharat.) "पूरे देश में जीएसटी लागू होने के बाद हमारी जो आय है, वह बढ़ी है. टैक्स भी ज्यादा वसूले जा रहे हैं. हमारी सरकार में कहीं भी देश के किसी भी कोने से राशन ले सकते हैं, इस सरकार ने लोगों की सुविधा का ख्याल रखा है."- संजय जायसवाल, भाजपा सांसद
लॉ कमीशन दिया रिकमेंडेशनः भाजपा सांसद ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को जेपीसी में भेजा गया है. विपक्ष के भी नेता कमेटी में अपनी बात रख सकते हैं. सभी दलों को खुले मन से विचार करना चाहिए. अपने आप में बहुत बड़ा संशोधन है. देश में आजादी के बाद एक समय ही लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हुआ करता था. संजय जायसवाल ने कहा कि लॉ कमीशन ने 1999, 2015 और 2018 में वन नेशन वन इलेक्शन के लिए रिकमेंडेशन दिया था.
संजय जायसवाल. (ETV Bharat) संविधान सम्मत ONOE बिलः भाजपा सांसद ने कहा कि संविधान में आर्टिकल 327 में यह अधिकार है कि लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ करा सकते हैं. संसद के आर्टिकल 368 के तहत संशोधन किया जा सकता है. सभी दलों का रिप्रेजेंटेशन हो सके इसलिए बड़ी जेपीसी बनी है. जब राज्य और केंद्र के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई थी तो 51 सदस्यीय जेपीसी बनायी गयी थी.
मुख्यमंत्री बेतिया से करेंगे प्रगति यात्राः नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बेतिया से शुरू हो रही है. यात्रा को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र से नीतीश कुमार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस इलाके के लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किए हैं. मुख्यमंत्री की खराब तबीयत को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः