उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ SGPGI ने रचा इतिहास; नैक ग्रेडिंग में मिली A++ रेटिंग, राज्यपाल ने दी बधाई - SGPGI LUCKNOW

मेडिकल इंस्टीट्यूट्स में टॉप ग्रेडिंग पाने वाला इकलौता संस्थान.

संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान
संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 6:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 6:45 PM IST

लखनऊ :संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (एसजीपीजीआई) को नैक (NAAC) ग्रेडिंग में टॉप रेटिंग यानी ए++ का ग्रेड मिला है. मेडिकल इंस्टीट्यूट में नैक की बेस्ट रेटिंग पाने वाला ये इकलौता संस्थान है. नैक की टीम ने 7 से 9 नवंबर के बीच एसजीपीजीआई का मूल्यांकन किया. इस दौरान संस्थान में मिल रही सभी सुविधाओं को परखा था.


पांच साल तक रेटिंग रहेगी मान्य :एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि एसजीपीजीआई को 3.66 स्कोर मिला है. ये 2 जनवरी 2025 से अगले पांच साल तक वैलिड होगा. संस्थान के लिए यह खुशी की बात है. एसजीपीजीआई के लिए सभी ने एकजुट होकर काम किया है. नतीजतन यह सम्मान सभी के लिए है.

टीम ने किया था एसजीपीजीआई का दौरा
प्रो. शिरीष पटेल अध्यक्ष
प्रो. भारतेंदु शर्मा कोऑर्डिनेटर
प्रो. शशेर कंवर मेंबर
प्रो. संजीव नंदा मेंबर
प्रो. एनएम खितोन मेंबर
प्रो. लता मुल्लर मेंबर

उन्होंने बताया कि संस्थान के लिए यह बेहद बड़ी उपलब्धि है. हमारा सबसे ज्यादा फोकस मरीजों को बेस्ट मेडिकल फैसिलिटी देने पर रहता है, लेकिन हम रिसर्च पर भी खूब फोकस करते हैं. इसका मकसद लेटेस्ट और टॉप क्लास टेक्नोलॉजी युक्त फैसिलिटी मरीजों को मुहैया कराना होता है. लंबे समय से संस्थान नैक इवोल्यूशन करना चाह रहा था. कुछ देरी हुई पर अब यह बड़ा पल है. देशभर में मेडिकल संस्थानों के बीच टॉप रेटिंग पाने वाला कोई अन्य संस्थान नहीं है.

इन विभागों में नैक टीम ने की पड़ताल :उन्होंने बताया कितीन दिनों तक टीम ने क्रिटिकल केयर मेडिसिन (CCM), नेफ्रोलॉजी कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोवैस्कुलर थोरासिस सर्जरी (CVTS) जैसे डिपार्टमेंट में मरीजों को मिलने वाला इलाज और रिसर्च वर्क को भी परखा था.

2018 से अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड को खंगाला :उन्होंने बताया कि छह सदस्यीय नैक टीम ने नवंबर में एसजीपीजीआई कैंपस का दौरा किया था. इस दौरान कई बारीक व्यवस्थाओं को परखा. रिसर्च वर्क की गहराइयों को भी नापा. साल 2018 से अब तक के सभी वर्किंग के ट्रैक रिकॉर्ड को खंगाला. इसके बाद बेस्ट रेटिंग जारी की.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी बधाई : प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल ने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा 3.66 सीजीपीए (सात बिंदु स्केल पर) के साथ पहले प्रयास में ही ‘ए प्लस प्लस‘ ग्रेड से मान्यता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और इस उत्कृष्टता को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. ‘ए प्लस प्लस‘ ग्रेड प्राप्त करना राज्य के शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान के स्तर, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवा की उत्कृष्टता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अभी SGPGI में होता है बोन मैरो ट्रांसप्लांट, अगले साल से KGMU में भी होगा, पढ़िए डिटेल - SGPGI MEDICAL FACILITY

Last Updated : Jan 3, 2025, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details