छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेत माफिया ने दिखाई दबंगई, वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा - Sand mafia

Sand mafia take forest workers hostage कवर्धा में रेत माफिया ने वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा है.जिसका वीडियो सामने आया है. इस घटना के बाद पुलिस ने 2 नामजद समेत 20 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Sand mafia take forest workers hostage
वन विकास के अधिकारियों को रेत माफिया ने बंधक बनाकर पीटा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 6:32 PM IST

कवर्धा:कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत डालमौहा गांव में वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. जहां पर कूदूरझोरी नाला क्षेत्र में रेत माफिया के अवैध खनन को रोकने वनकर्मी गए थे. रविवार सोमवार रात में वन विकास निगम के अधिकारियों को सूचना मिली कि वन विकास परिक्षेत्र में नाला से बड़ी मात्रा में रेत की चोरी की जा रही है.

वनकर्मियों पर हुआ हमला :रेत चोरी की शिकायत पर डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी, डिप्टी रेंजर अनील कुर्रे अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान रेत माफिया और उनके गुर्गे बड़ी संख्या में अधिकारियों को घेर लिया. रेत माफिया ने वनकर्मियों पर हमला किया.

रेत माफिया ने वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा (ETV Bharat Chhattisgarh)

''22-23 सितंबर की दरमियानी रात वन विकास निगम के अधिकारियों पर लोगों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पीटने से अधिकारी घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं विभाग की शिकायत के आधार पर 2 नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.आरोपी की तलाश की जा रही है.'' पंकज पटेल, डीएसपी पंडरिया

दो अधिकारियों को बनाया बंधक :घटना में अधिकारी खुद को कमजोर पड़ता देख वहां से भाग निकले. लेकिन रेत माफिया दो डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी और अनील कुर्रे को पकड़ लिया. फिर बंधक बनाकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. जिसमें अधिकारियों के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आई है. जैसे तैसे अधिकारी अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुए और सुरक्षित स्थान में पहुंचकर स्टाफ को फोन लगाया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वन विकास निगम के अधिकारियों ने रेत माफिया के खिलाफ लिखित शिकायत कूकदूर थाना में दी है. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

लोहारीडीह आगजनी घटना की निष्पक्ष जांच हो, IPS अभिषेक पल्लव पर FIR दर्ज हो: भूपेश बघेल

लोहारीडीह आगजनी केस में साहू समाज की मांग, तत्कालीन एसपी को बर्खास्त किया जाए, पीड़ितों को 1 करोड़ का मुआवजा

जब एक साथ जली चिताएं तो रो पड़ा पूरा गांव, आसमान से बरसी मौत के बाद मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details