मथुरा:भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल के गुरु शारणानंद महाराज के आश्रम में तीन दिवसीय गोपाल कृष्ण महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव कार्यक्रम में पहुंचे. कई साधु संतों ने अपने प्रवचन से भगवान कृष्ण की लीलाओं का व्याख्यान किया. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हर साल वह गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते हैं. अब भारत धर्म युग की तरफ बढ़ रहा है.
मथुरा में कृष्ण गोपाल महोत्सव: बाबा रामदेव ने कहा- सनातन धर्म अब युग धर्म की ओर बढ़ रहा - Baba Ramdev in Raman Reti Ashram
मथुरा के गोकुल स्थित गुरु शारणानंद महाराज के रमन रेती आश्रम में आयोजित कृष्ण गोपाल महोत्सव में योग गुरू बाबा रामदेव शामिल हुए. मीडिया से बातचीत में योग गुरु ने कहा कि सनातन धर्म धर्म युग की तरफ बढ़ रहा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 13, 2024, 8:12 PM IST
कृष्ण गोपाल महोत्सव में बाबा रामदेव:गोकुल के गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमन रेती में बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव चार दिवसीय कृष्ण गोपाल महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे. मंच पर विराजे साधु संतो ने अपने प्रवचन से मन को मुग्ध किया. गुरुवार को रमनरेती आश्रम में होली खेली जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ राधा कृष्ण की लीलाएं, फूलों की होली, लड्डू की होली, फिर लठमार होली के साथ-साथ रंग गुलाल के साथ होली खेली जाएगी.
होली उत्सव को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम:गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सालाना आयोजित होने वाले कृष्ण गोपाल महोत्सव के समापन के आखिरी दिन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आश्रम परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां होली खेलने के लिए पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन की तैयारी पूरी है.
सनातन धर्म अब युग धर्म की ओर बढ़ रहा- बाबा रामदेव:गुरु सदानंद महाराज के आश्रम में मीडिया से बातचीत में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यहां आश्रम में संतों की शरण में आकर ऊर्जा मिलती है. अपने गुरु का आशीर्वाद लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, सनातन धर्म धर्म युग की तरफ बढ़ रहा है. योग गुरु बाबा रामदेव महाराज ने बताया पूजनीय गुरु महाराज के ऋषि परंपरा के गौरव हम सबके श्रद्धेय है. ऋषियों की परंपरा को प्रणाम करने के लिए हर साल होली महोत्सव यहां आश्रम में होता है.पूज्य महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आए हैं.
यह भी पढ़ें :यूपी में पहली बार: घर के बाहर लगे QR कोड से होगा नगर निगम के चार टैक्स का पेमेंट