पटना:डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरीने आरक्षण के मसले पर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विराधी नीतियां हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाया, बल्कि संविधान में दिय आरक्षण का भी मजाक उड़ाया.
राहुल देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध करने के लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. यही नहीं राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबों, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले इसके लिए काम किया था.राजीव गांधी ने जब मंडल कमीशन आया तब उसका विरोध किया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूरा गांधी परिवार ने ही समय-समय पर आरक्षण का विरोध किया.
"कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाने का काम किया. भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया. बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अतिपिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ का सहयोग था."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी:उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में तो कभी कर्नाटक में करती है. जितने भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय है, वहां आरक्षण को समाप्त करने का काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया. यहीं कारण है कि जनता ने सही फैसला लेते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई.