पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचे. उन्होंने भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में रैली की. इसको लेकर सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लालू यादव की सदस्यता जाने का जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि लालू यादव को मुखिया का चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा और आज बिहार आ रहे हैं.
"वही राहुल गांधी है जो लालू प्रसाद यादव को मुखिया चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़े थे. अध्यादेश को फाड़कर लालू यादव को सड़क पर लाने वाले राहुल गांधी ही हैं. आजकल राष्ट्रीय जनता दल के लोग भी उनके काफी नजदीक रह रहे हैं. आप समझ लीजिए किस तरह की राजनीति कांग्रेस के लोग बिहार में कर रहे हैं. किस तरह से महागठबंधन के लोग यहां पर एक दूसरे पर भरोसा कर चुनावी मैदान में आ रहे हैं."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
जनता एनडीए के साथः सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. इसको लेकर जनता लगातार एनडीए का साथ दे रही है. प्रथम चरण में जो बिहार में लोकसभा का चुनाव हुआ है. सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार की जीत होगी. जनता ने एनडीए को पूरा साथ देने का काम किया है.