पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर जानेवाले थे, मगर इसे रद्द कर दिया गया. अब 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री पर मानसिक रूप से अशांत होने का आरोप लगाया. कहा, इसलिए वो यात्रा का नाम बदल रहे हैं.
तेजस्वी के आरोपः तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर पैसे की लूट का आरोप लगाया था. कहा था कि सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च किया जा रहा है. उपमुख्यमंंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर पलटवार किया है.
"नीतीश कुमार पिछले 20 सालों में कई यात्राओं पर निकले हैं. यह नया नहीं है. लालू प्रसाद यादव का परिवार सिर्फ बिहार को लूटने में लगा है. उनक जीवनकाल ही लूटने का प्रमाण हो गया हो. पूरे परिवार ने बिहार को लूटा और अब देश को लूटने का काम कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री