बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2G, 3G और 4G नेताओं ने मिलकर देश को लूटा', सम्राट चौधरी के इस बयान का क्या है मतलब? - Bihar Assembly Budget Session

Bihar Assembly Budget Session: बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शुक्रवार को विधानसभा से निकलने के बाद ऐसा बयान दिया जो पहेली बन गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2G, 3G और 4G नेताओं मिलकर देश को लूटने का काम किया. जानें क्या है इसका मतबल?

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 7:49 PM IST

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पटनाः सम्राट चौधरी हमेशा बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. कभी-कभी तो इनका बयान पहेली बन जाता है. सरकार से बाहर होते हुए भी सम्राट चौधरी ने अपने बुलंद आवाज और बयानों से बिहार भाजपा को मजबूती दी थी. अब सत्ता आने के बाद उनका जोश दोगुणा हो गया है. इसका उदाहरण एक बार फिर बिहार विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिला.

'तीनों ने मिलकर देश को लूटा': शुक्रवार को सम्राट चौधरी विधानसभा सत्र से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पहेली अंदाज में बयान दिया. बिहार, बंगाल और देश के कुछ नेताओं को लुटेरा घोषित किया. कहा कि 2G 3G और 4G नेताओं मिलकर देश को लूटने का काम किया. सम्राट चौधरी के इस बयान का मतलब क्या है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. उन्होंने तीनों G का उदाहरण भी दिया.

तीनों G का मतबल समझिए: सम्राट चौधरी ने कहा कि 2G का मतलब दो जेनरेशन, 3G का मतलब तीन जेनरेशन और 4G मतलब चार जेनरेशन. उन्होंने सबसे पहले चौथे जेनरेशन के बारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज चौथे जेनरेशन के हैं. पहला पंडित नेहरू, दूसरा इंदिरा गांधी, तीसरा राजीव गांधी और अब चौथा राहुल गांधी. इन चारों ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है.

करुणानिधि के तीन जनरेशन ने लूटाः डिप्टी सीएम ने 3G में तीन जनरेशन को शामिल किया. उन्होंने कहा कि इसमें तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणा निधि के परिवार आते हैं. पहले करुणानिधि इसके बाद तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और उनके पुत्र उद्यानिधि स्टालिन देश को लूटने का काम कर रहे हैं.

'2024 में सबका हिसाब होगा':सम्राट चौधरी ने 2G का अर्थ भी बताया. उन्होंने कहा कि 2G मतलब 2 जनरेशन, जिसमें बिहार के लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव शामिल हैं. इसके अलावा बंगाल में ममता बनर्जी और उनके भाई, यूपी में मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव ने देश को लूटा और लूट रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका हिसाब होगा. जनता 2024 में सबका हिसाब करेगी.

"2G का मतलब 2 जनरेशन वाले पॉलिटिशियन 3G का मतलब तीन जनरेशन वाले पॉलिटिशियन और 4G का मतलब 4 जनरेशन वाले पॉलिटिशियन ने देश को लूटने का काम किया. 4 जनरेशन वाले कांग्रेस ने देश को लूटा, तीन जनरेशन वाले धर्म के खिलाफ बोलने वाले करुणानिधि और उनके पुत्र ने देश को लूटा. दो जनरेशन में बिहार के लालू प्रसाद, बंगाल में ममता बनर्जी और यूपी में मुलायम सिंह और उनके पुत्र ने देश को लूटा."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

तेजस्वी के बयान पर पलटवारः तेजस्वी यादव की तरफ से विधानसभा भंग करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी तो बिहार की जनता 2025 तक सरकार को बनाया है. इससे पहले लोकसभा चुनाव है उसमें लड़ लें. लालू जी 2005 से लगातार हार रहे हैं. नीतीश जी उन्हें कभी-कभी संजीवनी दे देते थे, लेकिन अब उन्हें कोई संजीवनी देने वाला नहीं है. 2024 भी हारेंगे और 2025 भी हारेंगे.

यह भी पढ़ेंः'हमें वो दिन याद है जब एक आन्ने मार्ग से होती थी वसूली', बजट सत्र के दौरान लालू परिवार पर बरसे सम्राट

ABOUT THE AUTHOR

...view details