पटनाः सम्राट चौधरी हमेशा बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. कभी-कभी तो इनका बयान पहेली बन जाता है. सरकार से बाहर होते हुए भी सम्राट चौधरी ने अपने बुलंद आवाज और बयानों से बिहार भाजपा को मजबूती दी थी. अब सत्ता आने के बाद उनका जोश दोगुणा हो गया है. इसका उदाहरण एक बार फिर बिहार विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिला.
'तीनों ने मिलकर देश को लूटा': शुक्रवार को सम्राट चौधरी विधानसभा सत्र से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पहेली अंदाज में बयान दिया. बिहार, बंगाल और देश के कुछ नेताओं को लुटेरा घोषित किया. कहा कि 2G 3G और 4G नेताओं मिलकर देश को लूटने का काम किया. सम्राट चौधरी के इस बयान का मतलब क्या है, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. उन्होंने तीनों G का उदाहरण भी दिया.
तीनों G का मतबल समझिए: सम्राट चौधरी ने कहा कि 2G का मतलब दो जेनरेशन, 3G का मतलब तीन जेनरेशन और 4G मतलब चार जेनरेशन. उन्होंने सबसे पहले चौथे जेनरेशन के बारे में कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज चौथे जेनरेशन के हैं. पहला पंडित नेहरू, दूसरा इंदिरा गांधी, तीसरा राजीव गांधी और अब चौथा राहुल गांधी. इन चारों ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है.
करुणानिधि के तीन जनरेशन ने लूटाः डिप्टी सीएम ने 3G में तीन जनरेशन को शामिल किया. उन्होंने कहा कि इसमें तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणा निधि के परिवार आते हैं. पहले करुणानिधि इसके बाद तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और उनके पुत्र उद्यानिधि स्टालिन देश को लूटने का काम कर रहे हैं.