बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भीड़ बता रही PM किसे बनाना है', छपरा में बोले सम्राट चौधरी - SAMRAT CHAUDHARY IN CHAPRA - SAMRAT CHAUDHARY IN CHAPRA

Samrat Chaudhary In Chapra: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गुरुवार को छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिग्रीवाल को जीताने के लिए जनता के वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि देश भले ही 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन 2014 के बाद से ही प्रत्येक वर्ग का विकास हुआ है.

Samrat Chaudhary In Chhapra
छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 8:20 PM IST

छपरा: बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को छपरा में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनता बाजार स्थित हाई स्कूल परिसर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

'प्रत्येक वर्ग का विकास हुआ': उन्होंने कहा कि देश भले ही 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन 2014 के बाद से ही प्रत्येक वर्ग का विकास हुआ है. भारत अब सोने की चिड़िया नहीं, सोने का शेर बनाने वाला है. कभी गरीब देशों में जाना जाने वाला भारत आज विकास की राह पर चलकर दुनिया में अपनी तस्वीर बदल रहा है.

'भीड़ बता रही PM किसे बनाना है':दुनिया में भारत को आर्थिक महाशक्ति की लिस्ट में लाने वाले मोदी जी ने आरक्षण और संविधान को बनाने का काम किया. वहीं, लालू जी ने आरक्षण किसको दिया, अपनी पत्नी और बेटा को. लेकिन सारण की जनता उनकी बेटी को नकार दिया है. बिहार की सभी 40 सीटें प्रधानमंत्री के झोली में डालना है. जनता बाजार में लगी जनता की भीड़ बता रही है प्रधानमंत्री किसे बनाना है. नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है.

"देश भले ही 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन 2014 के बाद से ही प्रत्येक वर्ग का विकास हुआ है." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

'देश विरोधी ताकतों पर लगेगा लगाम': वहीं, बिहार के स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडे ने चुनावी आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव देश विरोधी ताकतों पर लगाम लगाने का काम करेगी. आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हमारे पक्ष में मतदान कीजिए. ताकि जीत का रिकॉर्ड टूटे. हम महाराजगंज के रहने वाले हैं. मोदी जी विकास करने मजबूत प्रधानमंत्री बनाना है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्थित भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को महाराजगंज लोकसभा में भारी मतों से जीतने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री के बेटे सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details