संभल: संभल सदर से सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल हिंसा में मारे गए पांचों मृतकों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की है. इस मौके पर इकबाल महमूद ने कहा कि, परिजनों के प्रति पूरी हमदर्दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की, मस्जिद के नाम पर पूरी मुस्लिम बिरादरी शहीद होने के लिए तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के चलते 10 दिसंबर तक राजनेताओं के आने पर पाबंदी लगी हुई है, इसलिए इसके बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचेगा. वहीं उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है.
संभल हिंसा: न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा, शाही जामा मस्जिद भी गई, परिजनों से मिले सपा विधायक - SAMBHAL VIOLENCE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 1, 2024, 9:18 AM IST
|Updated : Dec 1, 2024, 4:06 PM IST
संभल: संभल हिंसा की न्यायिक जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम संभल पहुंची. न्यायिक जांच कमेटी के दो सदस्यों ने हिंसाग्रस्त सभी इलाकों का जायजा लिया. टीम शाही जामा मस्जिद भी पहुंची. अधिकारियों ने जांच कमेटी को घटना वाले दिन का हाल बताया. टीम दोबारा जांच करने के लिए आएगी. कमिश्नर के मुताबिक फिलहाल टीम की सिर्फ विजिट थी. टीम को दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. बता दें कि बीते 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे किया था. इस सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. पथराव, आगजनी और फायरिंग में पांच लोगों की जान चली गई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इस हिंसा के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित कई लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जबकि 2750 अज्ञात लोगों पर भी केस दायर किया गया. संभल हिंसा को लेकर कई जिलों की पुलिस फोर्स को लगाया गया है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. अब सरकार ने न्यायिक जांच कमेटी गठित की है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में पूर्व आईपीएस एके जैन और अमित मोहन प्रसाद भी शामिल हैं. यह कमेटी 2 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएगी.
LIVE FEED
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले सपा विधायक, 10 दिसंबर के बाद पार्टी डेलीगेशन आकर पीड़ितों से करेगा मुलाकात
हापुड़ में बोले शिवपाल यादव, सरकार द्वारा गठित टीम पर हमें विश्वास नहीं
संभल:हापुड़ एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. शिवपाल यादव हापुड़ के एक गांव में एक निजी कार्यक्रम में आए थे. संभल की घटना पर कहा कि यह सरकार की कराई हुई है. बीजेपी सरकार इस तरह से मुस्लिमों का मनोबल गिराना चाहती है. भाजपा सरकार विकास कुछ कर नहीं रही है और अपराधियों को संरक्षण देकर दंगे फसाद करने का कार्य कर रही है. काम कहीं हो नहीं रहा है. सुबह से शाम तक झूठ बोल रहे हैं. बोले कि संभल की घटना पर सरकार द्वारा गठित टीम पर हमें विश्वास नहीं है. इसकी मौजूदा जज के साथ न्यायिक जांच हो.
दो घंटे तक संभल में रही न्यायिक जांच के लिए आई टीम
संभल:मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायिक जांच कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र अरोड़ा और एके जैन संभल पहुंचे थे. कमेटी के दोनों ही सदस्यों ने हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया. अभी कमेटी के सदस्य दोबारा संभल आएंगे. मृतकों के परिजनों से अभी कोई बात नहीं की गई है. जांच टीम सिर्फ घटनास्थल का विजिट करने आई थी. जांच टीम करीब 2 घंटे तक संभल में रही. अधिकारियों से कोई खास बातचीत नहीं की. संभल के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. सभी चीजों पर निगरानी रखी जा रही है. हिंसा के दौरान हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी है. तब तक हालात सामान्य हो जाएंगे. उसके बाद किसी को भी आने से नहीं रोका जाएगा. बताया कि 400 से अधिक लोग चिन्हित हो चुके हैं. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
शाही जामा मस्जिद पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम
संभल:सर्वे के दौरान हुई हिंसा के कारणों की छानबीन करने पहुंची न्यायिक जांच कमेटी पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ शाही जामा मस्जिद भी पहुंची. इस दौरान हिंसा वाले दिन 24 नवंबर की घटना के बारे में अफसरों ने बताया.
न्यायिक जांच कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का लिया जायजा
संभल :बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच कमेटी संभल पहुंच गई है. कमेटी ने हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बात की.