उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल शिव मंदिर ; 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर में हुई महाकाल की आरती, उमड़ा भक्तों का सैलाब - SAMBHAL SHIV MANDIR

SAMBHAL SHIV MANDIR : 1978 में हुए दंगों की दहशत में रस्तोगी समाज के लोगों के पलायन के बाद मंदिर बंद हो गया था.

संभल शिव मंदिर में महाआरती.
संभल शिव मंदिर में महाआरती. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

संभल :कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद 46 साल बाद मंगलवार शाम यहां महाकाल की महा आरती और जयकारों की गूंज सुनाई दी. महा आरती संभल के क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ के सानिध्य में हुई. आरती में बड़ी संख्या में साधु, संत, श्रद्धालु और क्षेत्रीय लोग शामिल हुए.

बता दें, संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट प्रशासन ने 46 साल बाद खुलवा दिए हैं. मंदिर के ताले खुलने के बाद यहां दूर-दराज से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने के साथ ही मनौती मांग रहे हैं. मंदिर में महाकाल के अलावा बजरंगबली की मूर्ति भी स्थापित है. बजरंगबली के उपासक हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.

संभल : कार्तिकेय महादेव मंदिर में महाआरती. (संभल : कार्तिकेय महादेव मंदिर में महाआरती.)

महा आरती में पहुंचे महंत मुरली ने बताया कि उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है कि 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर पर पहली बार महा आरती में शामिल होने और आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वहीं संभल के क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ भी महाआरती में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह मंदिर सनातन की विजय का प्रतीक है. जो चीज विलुप्त हो गई थी, वह प्रकट हो रही है. यह तो साक्षात ईश्वर की कृपा है. मंदिर की सुरक्षा लिए प्रशासन है और स्वयं बजरंगबली बैठे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : संभल शिव मंदिर; 1978 में पलायन कर गए थे रस्तोगी समाज के लोग, बंद हो गई थी पूजा - SAMBHAL SHIV MANDIR

यह भी पढ़ें : संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के पास से हटाया अतिक्रमण; मकान मालिक ने खुद चलाया हथौड़ा - SAMBHAL SHIV MANDIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details