उन्नावः औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर की एक फैक्ट्री में क्षेत्रीय यूनानी विभाग ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि तेलंगाना से प्राप्त शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई. जिसमें कहा गया था कि फैक्ट्री में बनाई जा रही चारमीनार मुन्नका में कुछ आपत्तिजनक सामग्री हो सकती है. यूनानी विभाग ने फैक्ट्री से सैंपलिंग के साथ ही सील कर दिया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी आधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि एमएम फार्मा बनाई जा रहे चारमीनार मुन्नका में गड़बड़ी की शिकायत तेलांगना से मिली थी. इसके बाद फैक्ट्री पहुंचकर सैम्पलिंग की गई. इस दौरान विभिन्न सामग्री की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि उत्पाद में किसी भी प्रकार की मिलावट या किसी भी अपमानजनक तत्व का मिश्रण नहीं था. सैम्पल को लखनऊ की लैब में भेजा गया, जहां उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मुनक्का का इस्तेमाल आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में इस्तेमाल होता है.
इसे भी पढ़ें-नकली पुलिस, असली कमाई; उन्नाव में पुलिस की वर्दी पहनकर युवक कर रहा था वसूली, गिरफ्तार