संभल : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवान शिव के साथ नहीं हैं, बल्कि अराजकता के साथ हैं. राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह जहां-जहां भारत जोड़ो यात्रा लेकर जा रहे हैं, वहां-वहां इंडिया गठबंधन समाप्त हो रहा है. इसके अलावा किसान आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन करार दिया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह संभल जिले के प्रभारी मंत्री हैं. मंगलवार को वह संभल सदर में भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि भाजपा संभल जिले के प्रत्येक बूथ पर 60 फीसदी वोट हासिल करेगी और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होने कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश राममय है. उत्तर प्रदेश में विकास और सुरक्षा अव्वल नंबर पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जगतगुरु की श्रेणी में आ गया है. प्रधानमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश सपनों का प्रदेश बने. इसलिए योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में शामिल होने पर हर्ष जताया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में उन्हें सुनने की अपील करते हुए संभल लोकसभा सीट अधिक मतों से जिताने का आह्वान किया.