संभल : भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल ने जमीन हथियाने के लिए सनसनीखेज साजिश रच डाली. शुरुआत में पुलिस भी भाजपा नेता के बनाए जाल में फंस गई. मामले में तथाकथित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि विवेचना के दौरान भाजपा नेता के षड्यंत्र की पोल खुल गई. पुलिस ने अब आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.
मामला बीते 27 जुलाई का है. रात लगभग 10 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के सैनिक चौराहे के पास चंदौसी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को किसी ने गोली मार दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया.
प्रेमपाल ने पुलिस को बताया था कि वह बहजोई में आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर घर लौट रहा था. रास्ते में उसी के मोहल्ले के रहने वाले दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने उसे गोली मार दी. प्रेमपाल के भाई विक्रम सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दिलीप के पास से तमंचा और श्यामलाल से डंडा बरामद दिखाया था.