उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन हड़पने के लिए भाजपा नेता की साजिश; पीठ में प्लांट कराई गोली, 3 बेकसूरों ने काटी जेल, सच जान पुलिस हैरान - conspiratorial leader of BJP

संभल के भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष (Conspiratorial Leader of BJP) ने जमीन हथियाने के लिए खुद पर गोली चलाने का सनसनीखेज षडयंत्र रच डाला. भाजपा नेता के षड्यंत्र में तीन बेकसूरों को जेल की हवा खानी पड़ी. हालांकि पुलिस तफ्तीश में मामला उजागर होने के बाद तीनों जेल से बाहर आ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

भाजपा नेता प्रेमपाल और उसके साथी.
भाजपा नेता प्रेमपाल और उसके साथी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 12:27 PM IST

जानकारी देते डॉ. प्रदीप कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

संभल : भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल ने जमीन हथियाने के लिए सनसनीखेज साजिश रच डाली. शुरुआत में पुलिस भी भाजपा नेता के बनाए जाल में फंस गई. मामले में तथाकथित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि विवेचना के दौरान भाजपा नेता के षड्यंत्र की पोल खुल गई. पुलिस ने अब आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.

मामला बीते 27 जुलाई का है. रात लगभग 10 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के सैनिक चौराहे के पास चंदौसी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल को किसी ने गोली मार दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया.

प्रेमपाल ने पुलिस को बताया था कि वह बहजोई में आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होकर घर लौट रहा था. रास्ते में उसी के मोहल्ले के रहने वाले दिलीप, हेमंत और श्यामलाल ने उसे गोली मार दी. प्रेमपाल के भाई विक्रम सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दिलीप के पास से तमंचा और श्यामलाल से डंडा बरामद दिखाया था.

चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रकरण की विवेचना में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. प्रेमपाल ने अपने साथियों राहुल और जयवीर के साथ मिलकर दो कंपाउंडर आमिर और शराफत को हायर किया. इसके बाद अपनी पीठ में गोली को प्लांट कराया.

भाजपा नेता प्रेमपाल ने जमीन हथियाने के लिए यह षड्यंत्र रची थी. जांच में नए तथ्य सामने आने पर तीनों नामजद आरोपियों को अभिरक्षा से मुक्त कराया गया और षड्यंत्र रचने के मुख्य आरोपी प्रेमपाल और उसके साथियों राहुल, आमिर और शराफत को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इनका पांचवां साथी जयवीर फरार है.

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग ने एक व्यक्ति की हत्या कर खुद के मरने का षड़यंत्र रचा, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ब्रह्मानंद नेताम को लेकर सीएम भूपेश का आरोप, रघुवरदास और रमन सिंह ने किया षडयंत्र, बीजेपी का पलटवार

Last Updated : Sep 7, 2024, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details