रामनगर: क्षेत्र के कोसी बैराज इलाके में पिछले कई दिनों से एक सांभर लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर सांभर देखने को मिला. वहीं, सड़क पर सांभर आने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांभर को जंगल की तरफ भगाया. लगातार कई क्षेत्रों में विभिन्न प्रजाति के वन्य जीव जंगल से आबादी की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं. साथ ही वन्य जीवों की जान को भी खतरा भी पैदा हो रहा है.
जंगल से भटककर कोसी बैराज क्षेत्र पहुंचा सांभर:बता दें कि सांभर जंगल से भटककर पिछले कई दिनों से इसी इलाके में घूम रहा है. वहीं, जब कोसी बैराज पर यह सांभर बीच सड़क पर आता है, तो स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले पर्यटकों के लिए कोतुहल का विषय बन जाता है. आलम ये है कि लोग ब्रेड, बिस्कुट और चिप्स खिलाने के साथ-साथ उसके साथ सेल्फी लेते हैं.