बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनाउनसमेंट हुआ, यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. पवन एक्सप्रेस प्रयागराज नहीं जाएगी - MAHA KUMBH

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. समस्तीपुर में पवन एक्सप्रेस के रूट बदलने से यात्री परेशान हो गए.

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 9:03 PM IST

समस्तीपुर:समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रेलवे ने अनाउंसमेंट की कि जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली पवन एक्सप्रेस आज प्रयागराज के रास्ते नहीं जाएगी. इस घोषणा से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं, ट्रेन में सवार कई यात्रियों को मजबूरन यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी.

'प्रयागराज नहीं जाएगी पवन एक्सप्रेस':जब पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर स्टेशन पहुंची तो जयनगर, मधुबनी और अन्य स्टेशनों से चढ़े कई यात्री इस घोषणा के बाद ट्रेन से उतरने को मजबूर हो गए. यात्रियों को जानकारी दी गई कि जो लोग प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें जयनगर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन से यात्रा करनी होगी.

पवन एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

नहीं दी गई रूट बदलने की जानकारी:समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग भी असमंजस में पड़ गए.हालांकि रेलवे प्रशासन ने रूट बदलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण इसका रूट परिवर्तित कर दिया गया. वहीं, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने यात्रियों को जानकारी दी कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो शाम में समस्तीपुर पहुंचेगी.

यात्री हो गए नाराज: इस अचानक बदलाव से प्रयागराज जाने वाले यात्री खासे नाराज हो गए. यात्रियों ने बताया कि वह प्रयागराज जाने के लिए सवार हुए थे, लेकिन समस्तीपुर पहुंचने पर टीटी ने उन्हें यह कहकर उतार दिया कि यह ट्रेन अब प्रयागराज नहीं जाएगी. उनके साथ ही दर्जनों अन्य यात्रियों को भी ट्रेन से उतार दिया गया.

पवन एक्सप्रेस से यात्रियों को उतारती पुलिस (ETV Bharat)

''कुछ तकनीकी वजहों से ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यात्रियों को सही जानकारी मिले, इसको लेकर स्टेशन पर माइकिंग के जरिये उन्हें जानकारी दी गयी.''-बीपी आलोक, आरपीएफ इंस्पेक्टर

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ (ETV Bharat)

भीड़ को देखकर रूट बदला:बता दें कि माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. मंगलवार को जयनगर से मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया. यह ट्रेन सारनाथ, बनारस सिटी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज और नैनी के बीच रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें

सीमांचल एक्सप्रेस का गेट नहीं खोलने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, नाराज लोगों ने काटा बवाल

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट में जमकर तोड़फोड़, समस्तीपुर और मधुबनी जंक्शन पर बवाल, AC कोच के शीशे तोड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details