समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात बदमाशों ने मुर्गी फार्म व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.
समस्तीपुर में पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या: जानकारी के अनुसार, यह घटना हलई थाना क्षेत्र की है. यहां राजेश कुमार सिंह पोल्ट्री फार्म चलाते थे. बताया जाता है कि राजेश कुमार शनिवार के रात अपने घर से खाना खाकर करीब 1 किलोमीटर दूरी पर मुर्गा फार्म में सोने के लिए जा रहे थे. मुर्गा फार्म से पहले करीब 100 मीटर दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी.
सड़क जामकर आगजनी: गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. जख्मी हालत में पोल्ट्री फार्म संचालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर हलई थाना इलाके के पास सड़क पर आगजनी करते हुए जंदाहा पटना मार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में:पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले को लेकर हलई थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि इस घटना के उद्वेदन को लेकर दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
"मर्डर में शामिल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आक्रोशित लोगों से वार्ता की जा रही है. जल्द जाम समाप्त कराकर शव का पोस्टमार्टम करने का प्रक्रिया कराई जाएगी."-बृजेश कुमार, थानाध्यक्ष, हलई