बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पोल्ट्री फॉर्म संचालक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों सड़क पर टायर जलाकर लगाया जाम - Murder in Samastipur - MURDER IN SAMASTIPUR

Samastipur Murder: समस्तीपुर में बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी कर दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने लोगों समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और जांच शुरू की. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में हत्या
समस्तीपुर में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 5:20 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात बदमाशों ने मुर्गी फार्म व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

समस्तीपुर में पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या: जानकारी के अनुसार, यह घटना हलई थाना क्षेत्र की है. यहां राजेश कुमार सिंह पोल्ट्री फार्म चलाते थे. बताया जाता है कि राजेश कुमार शनिवार के रात अपने घर से खाना खाकर करीब 1 किलोमीटर दूरी पर मुर्गा फार्म में सोने के लिए जा रहे थे. मुर्गा फार्म से पहले करीब 100 मीटर दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी.

समस्तीपुर में हत्या के बाद बवाल (ETV Bharat)

सड़क जामकर आगजनी: गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. जख्मी हालत में पोल्ट्री फार्म संचालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर हलई थाना इलाके के पास सड़क पर आगजनी करते हुए जंदाहा पटना मार्ग को जाम कर दिया.

पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में:पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले को लेकर हलई थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि इस घटना के उद्वेदन को लेकर दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

"मर्डर में शामिल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आक्रोशित लोगों से वार्ता की जा रही है. जल्द जाम समाप्त कराकर शव का पोस्टमार्टम करने का प्रक्रिया कराई जाएगी."-बृजेश कुमार, थानाध्यक्ष, हलई

सात दिन पहले मुखिया की हुई थी हत्या:प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक सप्ताह पहले भी इसी इलाके में बनवीरा पंचायत के मुखिया की हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. वह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि हथियारबंद अपराधियों ने मुर्गा फार्म व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर पुलिस को फिर से एक बार खुली चुनौती दे दिया है.

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Murder In Samastipur

OMG! खैनी देने से इंकार करने पर मार दी गोली, समस्तीपुर में दुकानदार की हत्या से सनसनी - Murder In Samastipur

पत्नी से हुई लड़ाई तो 3 साल के बेटे को दिया जहर, खुदकुशी की भी कोशिश

बंद बोरे में मिला 8 वर्षीय बच्ची का शव, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details